कॉल के लिए मांगा मोबाइल, लेकर फुर्र
देहरादून (ब्यूरो): पुलिस के मुताबिक फ्राइडे को कैंट थाना में पिपली दास पुत्र कैलाश दास निवासी निरंजनपुर ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से अपना मोबाइल बात करने के लिए मांगा। उसके बाद वह शख्स वहां से रफ्फूचक्कर हो गया। थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीमें गठित की और पड़ताल शुरू की। इस बीच पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सैटरडे को घटना में शामिल आरोपी को यमुना कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी विनीत कुमार से करीब 50 हजार के 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की डीजीपी की अपील
साइबर अवेयरनेस व आंतरिक सुरक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार ने नैतिकता, साइबर क्राइम पर युवाओं से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से ओटीपी न शेयर करने व अनजान ङ्क्षलक पर क्लिक न करने की अपील की। सैटरडे को लैंसडोन चौक स्थित दून शोध एवं पुस्तकालय में साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान पूरा वल्र्ड ऑनलाइन हो चुका है।
साइबर क्राइम भी ऑनलाइन हो गया। बताया, डिजिटल युग में साइबर क्राइम सबसे आम व सबसे डेंजर स्वरूप ले रहा है। पुलिस के सामने इनसे निपटने को काफी चुनौतियां सामने आ रही हैं। पहला कहां से साइबर फ्रॉल क्राइम को कहां से ऑपरेट कर रहा है और दूसरा इस क्राइम के कोई फिजिकल फुटङ्क्षप्रट नहीं आते है।ऐसे में कई बार पुलिस मामले को शॉर्टआउट करने में फेल्योर भी हो जाती है। ऐसे में इसको टेक्नीकल हेल्प से और पब्लिक को अवेयर कर कम किया जा सकता है।
युवाओं से अपील-ओटीपी शेयर न करें
-अनवांटेड ङ्क्षलक पर क्लिक न करें
-अपना पासवर्ड मजबूत रखा जाए।
-अननॉन लोगों से ऑनलाइन दोस्ती से रखा जाए परहेज
dehradun@inext.co.in