आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में एक और बड़ी घोषणा कर गए। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उन्होंने देश के लिए शहीद होने वाले उत्तराखंड के हर सैनिक अर्द्धसैनिक व पुलिस के सिपाहियों के स्वजन को एक करोड़ की राशि देने का वादा किया। साथ ही उन्होंने सेना से कम उम्र में सेवानिवृत्त होकर आने वालों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के निवासियों को अयोध्या व अजमेर शरीफ समेत अन्य धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराने की घोषणा करते हुए जनता से आप को भी एक मौका देने की अपील की।


देहरादून(ब्यूरो)। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने परेड मैदान में आयोजित नव परिर्वतन सभा को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं की। अपने संबोधन में भाजपा व कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से 10-10 साल सत्ता संभाली है। बावजूद इसके दोनों ने उत्तराखंड के हित में कोई कदम नहीं उठाया। सेना के जवानों व पूर्व सैनिकों पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देशभक्तों की भूमि है। यहां हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में है। जब कोई सैनिक शहीद हो जाता है तो उसे फिर कोई नहीं पूछता। ऐसे में सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी सीमा की सुरक्षा अथवा किसी अभियान में शहीद होने वाले सैनिकों, अर्द्धसैनिक व पुलिस के जवानों के स्वजन को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी।

खुद को बताया आंबेडकर का पुजारी
केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में साढ़े 17 अथवा 18 साल की आयु में युवा फौज में भर्ती हो जाते हैं। 35 साल तक ये सेवानिवृत्त हो जाते हैं। इसके बाद इन्हें रोजगार तलाशने में काफी परेशानी होती है। आप यदि सत्ता में आएगी तो वह ऐसे सभी पूर्व सैनिकों को रोजगार देकर उत्तराखंड के नवनिर्माण में सहभागी बनाएगी। उन्होंने खुद को बाबा आंबेडकर का पुजारी बताते हुए कहा कि सभी गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के बाबा आंबेडकर के सपने को वह पूरा करेंगे। पुरानी घोषणाओं को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। जब सत्ता में बैठे नेताओं को 5000 हजार यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है, तो वह प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम करेंगे। बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। जब तक नौकरी नहीं मिलती उन्हें 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आप के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने कहा आप की गारंटी घोषणाओं से जनता की उम्मीदें बढ़ी हैं। बड़ी संख्या में लोग गारंटी कार्ड के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। आज हर जगह आप को जन समर्थन मिल रहा है।

Posted By: Inextlive