दून यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए संडे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। विवि के स्नातक व स्नातकोत्तर सिलेबस में दाखिले प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर होंगे। दून विवि की कुलपति प्रो। सुरेखा डंगवाल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की शनिवार को बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि माह जून के मध्य में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक स्टूडेंट्स को विवि की वेबसाइट पर संडे से ऑनलाइन आवेदन फार्म उपलब्ध होंगे। किसी भी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास या परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे।

देहरादून (ब्यूरो) दून यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। एमएस मंद्रवाल के अनुसार प्रवेश परीक्षा देश के चार शहरों देहरादून, हल्द्वानी, दिल्ली और लखनऊ में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की डेट बाद में घोषित की जाएगी। बैठक में यह तय हुआ है कि जून महीने के मिड में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के तहत पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है।

यह सर्टिफिकेट कोर्स भी
दून विवि ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली का सर्टिफिकेट कोर्स 2022 से शुरू किया है। स्कूल ऑफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक वर्षीय कोर्स पिछले वर्ष से शुरू किया गया है। इसमें 20-20 सीटें निर्धारित हैं। विवि में इंग्लिश, जर्मन, फ्रैंच, स्पेनिश, जैपनीज और चाइनीज भाषा भी पढ़ाई जा रही है।

बायोलॉजिकल साइंस में करियर
यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिकल साइंस सिलेबस में भी दाखिले होंगे। इसके तहत बीएससी और एमएससी बायोलॉजिकल साइंसेज कोर्स शुरू किए गए हैं। दोनों सिलेबस के लिए 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं।

एमए थिएटर में भी मौका
सेंटर फॉर उत्तराखंड लैंग्वेज एंड फोक परफॉर्मिंग आट््र्स 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स विवि ने दो वर्ष पहले पिछले वर्ष शुरू कर दिया है। इसके अलावा दो वर्षीय एमए थिएटर में भी स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं। डॉ। नित्यानंद हिमालयन शोध संस्थान के अधीन यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में होगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive