जितना चाहे चालान कर लो जुर्माना वसूल लो। फिर भी नहीं सुधरेंगे। राजधानी दून में अतिक्रमणकारी मानो कुछ इसी फॉर्मूले को अपना रहे हों। दरअसल सीएम के निर्देश पर दून सिटी में सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई में चालान काटे जा रहे हैं हजारों की संख्या में जुर्माना वसूला जा रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) शहर में प्रशासन की मौजूदगी में 13 जनवरी से लेकर अब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। अब तक 24 दिनों में करीब 4528 चालान किए जा चुके हैं। जबकि, 11 लाख 79 हजार 200 रुपए का इन अतिक्रमणरियों से जुर्माना वसूला जा चुका है। मतलब साफ है कि बीते 24 दिनों के हिसाब से रोजाना शहर में करीब 188 से ज्यादा चालान हो रहे हैं और 49 हजार से ज्यादा का हर दिन जुर्माना वसूला जा रहा है। एक तरफ नगर निगम, पुलिस, आरटीओ और प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटा रही हैं, दूसरी तरफ दोबारा अतिक्रमण सजना शुरू हो जा रहा है।

कार्रवाई पर एक नजर
-बीते 13 जनवरी शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान।
-अब तक 24 दिनों में किए गए करीब 4528 चालान।
-ऐसे ही 11 लाख 79 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला।
-अतिक्रमण के खिलाफ हर रोज करीब 188 से ज्यादा हो रहे चालान।
-ऐसे ही अतिक्रमणकारियों से वसूला जा रहा 49 हजार से ज्यादा का रोजाना जुर्माना।
-अतिक्रमण के खिलाफ जुटी हैं नगर निगम, पुलिस, आरटीओ व प्रशासन की टीमें।

मंगलवार को भी जारी रही कार्रवाई
सीएम के निर्देशन में अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रही। घंटाघर से दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक, कैनाल रोड, डाईवर्जन, सहारपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला चौक जीएमएस रोड आदि इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम ने 46 चालान करते हुए 31300 का जुर्माना वसूला, पुलिस की ओर से 6 चालान करते हुए 2000 रुपए का जुर्माना ठोका गया। ऐसे ही आरटीओ टीम ने करीब 19 चालान करते हुए 9500 का अर्थदंड वसूला।

डीएम की हिदायत, दोबारा न हो अतिक्रमण
डीएम की ओर से संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाते हुए फुटपाथ व सड़कों को अतिक्रमण फ्री किया जाए। जिससे किसी भी दशा में दोबारा न तो अतिक्रमण हो सके और न ही आम लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़े।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive