Dehradun News: अपने शहर में एक और ब्लड बैंक जल्द
देहरादून,(ब्यूरो): राजधानी में एक और ब्लड बैंक की जल्द शुरुआत होने जा रही है। इससे ब्लड की कमी दूर हो जाएगी। ब्लड बैंक की यह यूनिट जिला अस्पताल कोरोनेशन में खुलेगी। दरअसल, कोरोना, डेंगू व अन्य फ्लू के दौरान कई बार ब्लड की भारी कमी हो जाती है, जिससे जरूरतमंदों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में यह ब्लड बैंक काफी मददगार साबित होगा। कोरोनेशन में भी ब्लड को सुरक्षित रखा जाएगा। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को ब्लड के लिए दूसरी जगहों पर भागना पड़ता है। आने वाले समय में उनकी यह दौड़ भी रुक जाएगी। गर्मी में बढ़ जाती डिमांड गर्मी में ब्लड की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इस दौरान डेंगू व अन्य बीमारियां बढ़ जाती हैं। इस बार डेंगू नहीं फैलने से काफी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि इन दिनों पर्याप्त मात्रा में ब्लड बैंकों में ब्लड पड़ा हुआ है।
युवाओं का ज्यादा योगदान ब्लड देने में युवाओं का सबसे अधिक योगदान है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि मई-जून में स्कूल-कॉलेज बंद होने से ब्लड डोनेशन कैंप बहुत कम लगते हैं। सभी स्कूल-कॉलेज खुलते ही फिर कैंप में ब्लड डोनेशन का सिलसिला फिर शुरू हो जाता है। दून में पर्याप्त ब्लड
आईएमए ब्लड बैंक के डॉ। संजय उप्रेती ने बताया कि आजकल पर्याप्त ब्लड है। कहीं भी ब्लड की कोई कमी नहीं है। बीते रोज पीएम के जन्मदिन पर काफी सारे कैंप आयोजित किए गए, जिसमें काफी ब्लड एकत्रित हुआ। इस बार डेंगू नहीं फैला, जिससे ब्लड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि आजकल आईएमए से रोजाना 10 से 12 यूनिट तक ब्लड की डिमांड है, जबकि सीजन पर रोजाना 100 यूनिट से अधिक बढ़ जाती है। दून में ब्लड बैंक, मंथली एवरेज डिस्ट्रीब्यूशन - आईएमए 1000- दून हॉस्पिटल 900- महंत इंद्रेश अस्पताल 800- जौलीग्रांट 900- एम्स ऋषिकेश 900- सिटी ब्लड बैंक 300- ग्राफिक एरा 400
- पनेसिया 300- मान्य ब्लड बैंक 300 - लेहमन 250नोट:- डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट में डीएम ने लिया इनीशिएटिव कोरोनेशन अस्पताल को जल्द ब्लड बैंक की स्थापना और स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की सौगात मिलेगी। डीएम सविन बंसल ने इसे इनिशिएटिव लिया है। अस्पताल में कुछ दिन पहले निरीक्षण के दौरान मरीजों के तीमारदारों द्वारा की गई शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोनेशन में ब्लड बैंक और न्यूबॉर्न केयर यूनिट खुलवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। न्यूबॉर्न केयर यूनिट शुरू होने से प्रसव दर में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे। उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट की अपडेट तलब किया। डीएम ने स्वयं ली जिम्मेदारी
कोरोनेशन हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की स्थापना व निक्कू वार्ड संचालित करने के सीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए धन से लेकर भूमि व स्टाफ की उपलब्धता की जिम्मेदारी स्वयं ली। उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं जरूरतमंदों को काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने इस संबंध में अंतर्विभागीय बैठक भी ली। इसको लेकर डीएम 21 सितंबर को एड़स कंट्रोल सोसाइटी, कोरोनेशन व सीएमओ दफ्तर के साथ समन्वय बैठक भी लेंगे। दवाई काउंटर से हटी कतारेंकोरोनेशन में दवाई काउंटर कम होने से लंबी कतारें लगती थी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान खुद आंखों से देखा, तो उन्होंंने अस्पताल के सीएमएस से दवाई काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन और काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। अब अस्पताल प्रबंधन ने काउंटर दवाई काउंटर बढ़ा दिए हैं। अब दवाई काउंटर में कतारें नहीं लगती है।डीएम का जताया आभार कोरेानेशन हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधारने के लिए मरीजों, तीमारदारों से लेकर आम पब्लिक ने डीएम के कार्यों की सराहना की। लोगों ने कहा कि डीएम के निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है, अभी इसमें और सुधार की जरूरत है। ब्लड बैंक की सुविधा मिलने पर पब्लिक की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। निक्कू वार्ड शुरू होने से भी जरूरतमंदों को काफी लाभ पहुंचेगा। लोगों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए भी डीएम से गुहार लगाई है।
dehradun@inext.co.in