मिनी स्टेडियम निर्माण की सुस्त गति से ग्रामीण नाराज
देहरादून (ब्यूरो)। ग्राम पंचायत के उपप्रधान रामचन्द्र ने बताया कि लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम को कार्य शुरू किया गया जिससे ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अच्छा खेल मैदान गांव में होने से स्थानीय खिलाडिय़ों को उसका फायदा होगा। परंतु लंबे समय से यहां कोई कार्य नहीं हो रहा है। ठेकेदार से पूछे जाने पर बताया गया कि कार्य पूर्ण हो चुका है और इसका समतलीकरण होना बाकी है। जबकि खेल मैदान में अभी बहुत कार्य बाकी है और यह खिलाडिय़ों के खेलने लायक बिल्कुल भी नहीं है। मैदान में मिट्टी ना डाले जाने के चलते यहां नुकीले पत्थर मौजूद है। इस मामले में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल का कहना है कि अधूरे खेल मैदान के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही ठेकेदार से कार्य पूर्ण करा कर खेल मैदान तैयार करा लिया जाएगा।