तीन रंगों में समाया आजादी का अमृत महोत्सव
- सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
देहरादून, ब्यूरो: इस दौरान सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। सीएम ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। सीएम ने कहा कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि ही नहीं, वीरभूमि भी है। सरकार शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित कर रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, चन्दन राम दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य सचिव डॉ। एस.एस। संधु, एसीएस राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, शासन और जिला प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
राज्य के युवाओं को देश से बाहर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिये राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ के गठन की स्वीकृति दी है।
इनको मिला पदक
एसटीएफ प्रभारी एसएसपी अजय सिंह, उप निरीक्षक दिलवर सिंह, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार एवं विपिन बहुगुणा को सीएम सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।
-पुलिस उप महानिरीक्षक- सेंथिल अबूदई, कृष्णराज एस।
-उप निरीक्षक रेखा दानू, कृपाल सिंह -मुख्य आरक्षी, वेद प्रकाश भट्ट यूजेवीएनएल में राष्ट्रभक्ति गीतों ने किया मंत्रमुग्ध
यूजेवीएन लिमिटेड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। निगम के एमडी संदीप सिंघल ने मुख्य परिसर में ध्वजारोहरण कर सभी को आजादी की बधाई दी। बाद में कार्मिकों ने विभिन्न राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीतों एवं कविताओं का पाठ सभी को मंत्रमुग्ध किया। गया। विवेक आत्रेय, बलबीर लाल, आरएस अरोड़ा, गुंजन सरीन और बिन्द्रा रावत आदि कार्मिकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर निदेशक परिचालन पुरुषोत्तम सिंह, निदेशक परियोजनाएं सुरेश चंद्र बलूनी, ईडी पंकज कुलश्रेष्ठ, हिमांशु अवस्थी, राजेंद्र सिंह जीएम दिग्विजय सिंह, संजीव लोहनी, सीपी दिनकर, ओपी सिंह और राकेश चौहान समेत बड़ी संख्या में निगम कार्मिक मौजूद रहे।
एमडी ने किया उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह ऊर्जा भवन में स्वतंत्रता दिवस जोर-शोर से मनाया गया। निगम के एमडी अनिल कुमार ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। इस दौरान निगम कार्मिकों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। एमडी उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व एमडी और अन्य डायरेक्टरों ने ऊर्जा भवन में पौधरोपण भी किया।
रुद्राक्ष और फलदार पौध लगाकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट) की ओर से विज्ञान धाम परिसर में धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिषद् के महानिदेशक प्रो। दुर्गेश पंत ने कहा कि भविष्य का भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में विकास आधारित होगा, जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अह्म भूमिका रहेगी। इस अवसर पर प्रो। दुर्गेश पंत और परिषद के अधिकारियों ने रूद्राक्ष और अन्य फलदार पौधों का रोपण भी किया।
डीडी पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों मोहा मन
आजादी के पर्व पर डीडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता तोमर ने झंडा फहराया। इस दौरान नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने देशभक्ति के गीत और नाटकों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
देवभूमि ने किया सम्मानित
देवभूमि किसान विकास निधि लिमिटेड ने शास्त्री नगर मुख्यालय में ध्वजारोहण कर आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोउल्लास से मनाया। इस दौरान देवभूमि निधि के डायरेक्टर संजय जुयाल और मुकेश भट्ट ने कहा कि देवभूमि निधि पैरालर बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर युवा-नौजवानों को रोजगार मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि निधि उत्तराखंड का अपना बैंक है। उन्होंने आम जन को देवभूमि निधि से जुड़कर देश की प्रगति में हिस्सा बनने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।