Dehradun News: रेंजर्स ग्राउंड में स्पोट्र्स के साथ कल्चरल प्रोग्राम्स और मेले भी होंगे आयोजित
देहरादून (ब्यूरो) जिला प्रशासन रेंजर्स ग्राउंड को संवारने के साथ खेल व अन्य एक्टिविटीज की बात तो कर रहा है। लेकिन, ऐसे आयोजन के दौरान यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग कहां होगी, यह आने वाले समय में बड़ा चैलेंज होगा। मसलन, इस ग्राउंड में कोई पार्किंग प्लेस नहीं है। बड़ी एक्टिविटीज के दौरान विजिटर्स सड़क पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं। जिससे रोड पर जाम लग जाता है। ऐसे में दूसरे स्थानों पर वाहनों की पार्किंग करने के बाद लोगों को ग्राउंड तक पहुंचने के लिए पैदल सहारा लेना पड़ सकता है।
क्रिकेट ग्राउंड के नाम से पहचान
ये वही मैदान है, जहां पर गोल्ड कप का इतिहास रहा है। इस मैदान पर उत्तर भारत का फेमस क्रिकेट टूर्नामेंट करीब 35 तक आयोजित हुआ। इसी मैदान पर क्रिकेट के दिग्गजों ने चौकों व छक्कों की न केवल बरसात की। बल्कि, भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना समेत एक दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने चौके-छक्के लगाकर ग्राउंड को ऐतिहासिक बनाया।
इतिहास समेटे है रेंजर्स ग्राउंड
मिड सिटी में मौजूद रेंजर्स ग्राउंड का अपना इतिहास है। ब्रिटिशकाल में जब रेंजर्स ग्राउंड के पास में ही 1878 में ब्रिटिश इंपीरियल फॉरेस्ट स्कूल की स्थापना हुई थी। इसके बाद 1906 में इस स्कूल को इंपीरियल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के तौर पर इंपीरियल फॉरेस्ट्री सर्विस के दौरान रि-एस्टेब्लिस्ड किया गया। उस दौरान ग्राउंड को स्पोट्र्स के लिए यूज किया जाता रहा। बताया जाता है कि इसी दौरान रेंजर्स ग्राउंड भी स्थापित किया गया था। तब से लेकर अब तक यह रेंजर्स ग्राउंड के नाम से पहचान रखता है। जून 2021 में केंद्र सरकार से उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित होने से पहले यह ग्राउंड एफआरआई के अधीन था।
कई वर्षों तक दून के रेंजर्स ग्राउंड ऑल इंडिया गोल्ड कप के लिए सबसे पसंदीदा रहा। 35 साल तक यहां गोल्ड कप मैच खेला गया, जिसका 2018 तक लोागें को इंतजार रहा। यहां देशभर की टीमें गोल्ड कप में पार्टिसिपेट करने के लिए पहुंचा करती थीं। कहा ये भी जाता था कि जो भी क्रिकेटर्स इस ग्राउंड में क्रिकेट खेलता था, उसका चयन इंडियन टीम में तय माना जाता था। गोल्ड कप आयोजकों का भी दावा रहा कि करीब कई ऐसे क्रिकेटर्स शामिल रहे हैं, जिन्होंने यहां क्रिकेट खेला और इंडिया टीम में सिलेक्शन पाया।
कई दिग्गज पहुंचे इंडियन टीम में
गोल्ड कप में इस ग्राउंड में खेले कई दिग्गज खिलाड़ी इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल हुए। गोल्ड कप के लिए वर्ष 2004 में जब महेंद्र सिंह धोनी मैच खेलने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दून पहुंचे, तो उसके बाद उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल इंडियन क्रिकेट टीम के लिए हुआ। इस तरह दूसरे खिलाड़ी भी यहां चौके-छक्के लगाकर बड़े पायदान पर पहुंचे हैं।
सिटी में ग्राउंड की कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में रेंजर्स ग्राउंड का उपयोग मल्टीपरपज के तौर पर किए जाने की योजना है। जिससे खिलाडिय़ों को भी लाभ मिले और अन्य गतिविधियां भी संपन्न हो सके।
सोनिका, डीएम, दून
dehradun@inext.co.in