दून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी व बागेश्वर जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप
- आरोपी महिला पर 4 जिलों में था इनाम घोषित
- बागेश्वर, पौड़ी व रुद्रप्रयाग मेंं थी वांटेड
एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कई जिलों की वांटेड एक महिला को पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेेंट से गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप हैं कि वह एक नहीं, बल्कि, 7 जिलों के लिए पिछले दो वर्षों से सिर दर्द बनी हुई थी। इस महिला पर अकेले तमाम थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। जबकि, चार जिलों में 61500 रुपए तक का इनाम भी घोषित किया गया था। गैंगस्टर में भी महिला वांछित थी। उसकी गिरफ्तारी पर स्थानीय लोगों ने एसएसपी एसटीएफ से मुलाकात कर पुलिस का आभार तक जताया।
आरोपी महिला पर इन थानों में केस
-थाना रायपुर
-थाना डोईवाला
-थाना पटेलनगर
-उत्तरकाशी थाना कोतवाली
-टिहरी थाना लंबगॉव
-टिहरी कोतवाली
-चमोली थाना गोपेश्वर
-चमोली थाना जोशीमठ
-चमोली थाना पोखरी
-चमोली थाना चमोली
-रुद्रप्रयाग थाना अगस्तमुनि
-पौड़ी गढ़वाल थाना श्रीनगर
-बागेश्वर थाना कोतवाली
कंपनी खोलकर किया खेल
एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लि। नामक कंपनी की डायरेक्टर है। जिसका हेडक्वार्टर राठी बिल्डिंग प्लाट न। 231/18-ए बीना एन्कलेव नागलोई दिल्ली है। आरोप हैं कि महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी बनाई। इसके बाद वह वर्ष 2015 से उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के तमाम तहसीलों व ब्लॉकों मेेंं स्थानीय शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को कंपनी का प्रचार करने और दूसरे युवाओं को जोडऩे के अलावा उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित करती है। जिससे स्थानीय युवा जुड़े और कंपनी के खातों में उनसे सेविंग अकाउंट, आरडी, एफडी व डेली सेविंग अकाउंट खुलाए गए। इस प्रकार से कंपनी के खातों में धनराशि जमा कराई गई। पुलिस के मुताबिक इस कंपनी के अकाउंट्स से समय-समय पर धनराशि भी निकाली जाती रही। इसके बाद स्थानीय लोगों को कंपनी अकाउंट खोलने पर विश्वास होते गया। इसी बीच जैसे ही कंपनी के अकाउंट्स में काफी मात्रा में धनराशि जमा हुई और लोगों की ओर से जमा राशि की आरडी व बचत पत्र का समय पूरा होने लगा तो वर्ष 2021 के आखिर में कंपनी फरार हो गई।
उत्तरकाशी--करीब 16 करोड़
टिहरी--करीब 1.25 करोड
दून --करीब 13 करोड़
चमोली-- करीब 6 करोड़ ::गिरफ्तार आरोपी पर एक नजर::
-मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर
-निवासी -345 पंजाबी बाग, प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली ::पूर्व में गिरफ्तार आरोपी::
कपिल देव राठी--कंपनी कर्मी
पंकज गंभीर--कंपनी का कर्मी
अनिल रावत--कंपनी का कर्मी
डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार जारी
डीजीपी के निर्देश पर इनामी व वांटेड क्रिमिनल्स के लिए पुलिस ने स्पेशल कैंपेन शुरू किया है। इसी क्रम में ये आरोपी महिला भी एसटीएफ के हत्थे चढ़ी। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया था। बताया गया है कि इंसपेक्टर प्रदीप राणा के नेतृत्व में बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी व दून के तमाम थानों में करीब 15 केस दर्ज हैं।
DEHRADUN@inext