सरकार ने चार जिलों देहरादून हरिद्वार नैनीताल व चमोली के पुलिस कप्तान समेत आठ पुलिस अधिकारियों में फेरबदल किया है। अजय ङ्क्षसह को दून जिले का एसएसपी का जिम्मा सौंपा गया है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में जिस तरह एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हुईं जिले में पुलिस कप्तान बदले जाने को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

-प्रमेंद्र डोबाल होंगे हरिद्वार जिले के नए एसएसपी,

प्रह्लाद नारायण मीणा को नैनीताल की जिम्मेदारी

देहरादून, 14 सितम्बर (ब्यूरो)। गृह अपर सचिव अतर ङ्क्षसह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सरकार ने दून जिले के एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर को इस पदभार से मुक्त कर डीआईजी अभिसूचना के पद पर तैनाती दी है। हरिद्वार जिले के एसएसपी रहे अजय ङ्क्षसह को इसी पद पर दून भेजा गया है। हरिद्वार में प्रमेंद्र डोबाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि, नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट को सेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के पद पर भेजा गया है। प्रह्लाद नारायण मीणा को नैनीताल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

योगेंद्र रावत डीआईजी कुमाऊं का जिम्मा
रेखा यादव चमोली जिले की एसपी होंगी। वह हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात थीं। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को कुमाऊं मंडल पुलिस महानिरीक्षक पद से हटाकर इसी पद पर पीएंडएम में भेजा गया है। डा। योगेंद्र ङ्क्षसह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल बनाया गया है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive