एयर एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाया जाएगा एम्स
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस हेलीपैड का किया उद्घाटन
RISHIKESH: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बने एयर एंबुलेंस हेलीपैड का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि हेलीपैड की सुविधा से दूर-दराज के क्षेत्रों में आपदा के दौरान घायल और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को तुरंत हेली एंबुलेंस के जरिये एम्स पहुंचाया जा सकेगा। मरीजों को तुरंत मिलेगा इलाजसीएम ने कहा कि उत्तराखंड में समय-समय पर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई बार बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं। ऐसे समय में उन्हें तत्काल एयर लिफ्ट किया जाना बेहद जरूरी है। एम्स का एयर बेस इसमें काफी हद तक मददगार साबित होगा। उन्होंने हेलीपैड की स्थापना के लिए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत की भी सराहना की। सीएम ने बताया कि एम्स ऋषिकेश देश का पहला संस्थान है, जिसने अस्पताल परिसर में ही हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध कराई है। एम्स निदेशक प्रो। रवि कांत ने बताया कि संस्थान में इस सुविधा के शुरू होने से उत्तराखंड में ट्रॉमा पेशेंट के साथ ही ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, अंग प्रत्यारोपण और मातृ मृत्युदर को कम करने में मदद मिलेगी। एम्स के हेली सर्विसेस इंचार्ज डॉ। मधुर उनियाल ने कहा कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए इस सेवा से जोड़ा जाएगा। इस दौरान एम्स की एयर रेस्क्यू टीम ने आपदा के दौरान घायलों को हेली सेवा से अस्पताल पहुंचाने का मॉकड्रिल भी प्रदर्शित किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हेलीपैड बनने से उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।