Dehradun News: यूपीएल के बाद अब आईपीएल की बारी
देहरादून, (ब्यूरो): पहली बार दून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुए यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) उत्तराखंड के क्रिकेटर्स के लिए वरदान साबित हुआ। यूपीएल में खेलने के बाद अब तक 6 खिलाडिय़ों को मुंबई इंडियंस(एमआई) और राजस्थान रायल्स (आरआर) की ओर से ट्रायल के लिए बुलावा आया है। बताया गया है कि अभी भी आईपीएल की कई टीमों से लगातार यूपीएल खेलने वाले खिलाडिय़ों को सीधे फोन कॉल्स आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यूपीएल में खेलने वाले कई और खिलाडिय़ों को बुलावा आ सकता है। फिलहाल, जिन खिलाडिय़ों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है, उनके आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग)में खेलने के पूरे आसार हैं।
15 से 22 सितंबर तक हुआ यूपीएल
दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने 15 से 22 सितंबर के बीच दून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यूपीएल के पहले संस्करण का आयोजन हुआ। जिसमें पुरुष की 5 और महिलाओं की 3 टीमें शामिल हुई। इसमें उत्तराखंड के जूनियर, सीनियर व अनकैप्ड खिलाडिय़ों ने अपना प्रदर्शन किया। पुरुषों का फाइनल ऊधमसिंघ नगर (यूएसएन) इंडियंस और महिलाओं का फाइनल मसूरी थंडर्स टीम ने जीता। जाहिर है कि जिन खिलाडिय़ों ने यूपीएल में बेहतर परफॉर्मेंस की, उन पर आईपीएल की टीमें टिकी रहीं, अब उनको बुलावा आया है। सीएयू के मुताबिक कुछ और को भी फोन आ रहे हैं। इस मौके पर सीएयू के अध्यक्ष गिरीश गोयल, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष मानस मेंगवाल और यूपीएल के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने खिलाडिय़ों की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।
इन खिलाडिय़ों को आमंत्रण
मुंबई इंडियन
-युवराज सिंह
-संस्कार रावत
-सौरभ रावत
-नवीन सिंह
राजस्थान रॉयल्स
-युवराज सिंह
-आरव महाजन
-अखिल सिंह रावत
-नवीन सिंह
युवराज चौधरी
यूपीएल में यूएसएन इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी ने अपने बेहतर परफॉर्मेंस की। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। 5 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक के साथ सबसे ज्यादा 322 रन बनाए। जबकि, करीब आधा दर्जन विकेट चटकाए। युवराज को आरआर के अलावा मुंबई इंडियंस भी ट्रायल के बुला चुकी है।
नवीन सिंह
यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स टीम से खेलने वाले गेंदबाज नवीन कुमार ङ्क्षसह बाङ्क्षलग आलराउंडर हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में पांच अहम विकेट चटकाए थे। हाल में उन्हें पहले पहले मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रायल्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। आलराउंडर गेंदबाज नवीन मूल रूप से हरिद्वार के जिले के ज्वालापुर स्थित जमालपुर कलां गांव के रहने वाले हैं। बीटेक पास नवीन वर्तमान में दून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे हैं।
आरव महाजन
यूपीएल में यूएसएन इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत करने वाले 18 वर्ष के आरव महाजन के बल्लेबाजी और फीङ्क्षल्डग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 4 मुकाबलों में आरव ने 137 रन बनाए। 47 गेंदों में 7 चौके व 4 छक्के के साथ 81 रन बनाकर उन्होंने बेहतर पारी खेली। यूपीएल में उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की संज्ञा दी गई। मूल रूप से जम्मू के रहने वाले आरव ने 2023-24 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 287 रन बनाए। उन्होंने दून की अभिमन्यू क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ली।
संस्कार रावत
पौड़ी के रहने वाले संस्कार रावत उभरते हुए बल्लेबाज माने जाते हैं। लेफ्ट हैंड बैट्समैन संस्कार ने अंडर-19 खेला है और अब वे अंडर-23 में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। यूपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी आईपीएल से ट्रायल के लिए बुलावा आया है।
अखिल सिंह रावत
रुद्रप्रयाग निवासी अखिल में देहरादून से खेलते हैं। लेकिन, यूपीएल में उन्होंने उधमसिंहनगर से खेला। सीएयू के मुताबिक वे अंडर-23 में 3 शतक लगा चुके हैं। जिसको सीएयू की ओर से रणजी के लिए प्रमोट किया जा रहा था। यूपीएल में उन्होंने 3 शानदार पारियां खेली। जिसके बाद उन्हें आईपीएल के लिए बुलाया आया है।
अभी आईपीएल की दूसरी टीमों से भी ट्रायल के लिए बुलावा आ सकता है। इन प्लेयर्स के फोन आने के बाद जहां उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं, खिलाडिय़ों में खेल भावनाएं भी बढ़ जाएंगी। उम्मीद है कि जब लड़कियों का ट्रायल होगा, उन्हें भी आईपीएल ट्रायल के लिए आमंत्रण मिल सकता है।
-महिम वर्मा, सचिव, सीएयू.