दून में साइकिल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजपुर रोड के बाद अब रेसकोर्स में भी साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. राजपुर रोड पर ट्रैक काम शुरू हो चुका है तो वहीं रेसकोर्स में साइकिल ट्रैक बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है.


देहरादून, (ब्यूरो): दून में साइकिल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। राजपुर रोड के बाद अब रेसकोर्स में भी साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। राजपुर रोड पर ट्रैक काम शुरू हो चुका है तो वहीं रेसकोर्स में साइकिल ट्रैक बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। नगर निगम की मानें तो जल्द ही दून में ट्रैक नजर आएंगे। सिटी में फन, फिटनेस और हेल्दी लाइफ के लिए साइकिल ट्रैक की शुरुआत होगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। राजपुर रोड पर साइकिल ट्रैक के निर्माण का काम स्मार्ट सिटी तो रेसकोर्स के ट्रैक के निर्माण के काम की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई है। इन दोनों ही ट्रैक के लिए अब तक 8.11 करोड़ की धनराशि नगर निगम की ओर से जारी की गई है। रेसकोर्स में जगह चिन्हित
साइकिल प्रेमियों के लिए दून में साइकिल ट्रैक बनाने की योजना लगातार जारी है। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो दो जगह के लिए धनराशि भी आवंटित कर दिए गए हैं। राजपुर रोड पर काम शुरू हो चुका है तो वहीं रेसकोर्स में जगह निर्धारित कर दी गई है। टेंडर जारी कर ट्रैक के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 4.81 व 3.30 करोड़ से बनेंगे दो ट्रैक


नगर निगम की ओर से साइकिल ट्रैक बनाने के लिए रेसकोर्स और राजपुर रोड के लिए धनराशि आंवटित की गई हैं। जिसमें नगर निगम की ओर से रेसकोर्स ट्रैक के लिए 3.30 करोड़ जारी किए गए है। यहां पर ये धनराशि पीडब्ल्यूडी को दिए गए है। वहीं राजपुर रोड पर साइकिल ट्रैक के लिए नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी को 4.81 करोड़ रुपये दिए गए है। जिससे साइकिल ट्रैक के निर्माण व सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा। नगर निगम से प्राप्त सूचना के अनुसार राजपुर रोड पर ट्रैक के लिए टेंडर डाले जाने के बाद काम शुरू हो चुका हैं। जबकि रेसकोर्स में फिलहाल टेंडर प्रक्रिया चल रही है। साइकिलिंग से होगा पॉल्यूशन कंट्रोल साइकिलिस्ट के अनुसार दून में बढ़ते प्रदूषण की वजह से यहां की आबोहवा लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसके कारण यहां लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। यदि लोग पेट्रोल-डीजल वाहनों की जगह साइकिल ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो पॉल्यूशन में काफी बदलाव आएगा और लोग खुद को हेल्दी भी महसूस करेंगे।

दून में साइकिल ट्रेक बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में दून के रेसकोर्स व राजपुर रोड में साइकिल ट्रैक बनाए गए जाएंगे। जिससे पब्लिक को साइकिल ट्रैक में साइकिल चलाने का मौका मिल सके। जल्द से जल्द ट्रैक का काम हो इसके लिए नगर निगम से धनाराशि भी जारी कर दिया गया हैं। :- गोपाल राम बिनवाल, उपनगर आयुक्त

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive