राजधानी दून में हरिद्वार बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

- बाईपास रोड के फोर लेन चौड़ीकरण का अब तक करीब 80 फीसदी काम पूरा
- तीन पुलियों का काम पूरा, बिंदाल नदी पर चल रहा 45 मीटर लंबे पुल का निर्माण

देहरादून (ब्यूरो): हाईवे पर एक बड़ा और तीन छोटे पुल बनाए जाने हैं। छोटे तीन पुलों का निर्माण तकरीबन पूरा हो चुका है। कारगी के पास बिंदाल नदी पर 45 मीटर लंबे पुल का निर्माण अंतिम दौर में है। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अधिकारियों ने बताया कि एग्रीमेंट के तहत कार्य पूर्ण करने की डेडलाइन अक्टूबर 2023 है, लेकिन 30 अप्रैल तक सड़क आवाजाही के लिए बनकर तैयार हो जाएगी। सड़क के दोनों ओर नालियां का निर्माण में दो माह और लग सकता है।

अजबपुर से आईएसबीटी तक 4 लेन
हरिद्वार बाईपास रोड के फोर लेन चौड़ीकरण का कार्य अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज से आईएसबीटी तक होना है। करीब 5.05 किमी। रोड चौड़ीकरण का काम पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला कर रहा है। रोड कंस्ट्रक्शन का काम दून एसोसिएट के पास है। रोड चौड़ीकरण का काम जून 2022 में शुरू हुआ, जिसकी कंप्लीशन डेट अक्तूबर 2023 है। इस कार्य पर करीब 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

41 पेड़ समेत बिजली लाइन शिफ्ट
पीडब्ल्यूडी एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि हाईवे किनारे गुजर रही बिजली की 11 और 132 केवी लाइनों को शिफ्ट करने का काम लगभग पूरा हो गया है। चौड़ीकरण के दायर में आए 41 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है। जहां पर हाईवे की चौड़ाई अधिक है वहां पर पेड़ों को प्लांट किया गया है। अब केवल दो-तीन पेड़ ही बचे हैं, जिन्हें भी अगले हफ्ते तक शिफ्ट कर दिया जाएगा।

पुल का निर्माण भी 90 परसेंट पूरा
कारगी के पास बिंदाल नदी के ऊपर डबल लेन पुल का निर्माण करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है। सात मीटर चौड़े और 45 मीटर लंबे इस पुल का काम 15 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा हाईवे पर तीन पुलिया का काम भी पूरा हो चुका है। इनमें से दो पुलिया 8-8 मीटर और एक की लंबाई 10 मीटर है। हाईवे पर ये पुल ही सबसे मेन थे। इसके बाद काम तेजी से पूरा होने की उम्मीद है।

15 मीटर चौड़ा हो जाएगा हाईवे
हरिद्वार हाईवे पर विस्तारीकरण के कार्य के बाद रोड की चौड़ाई डिवाइडर छोड़कर दोनों पर साढ़े 7 मीटर यानि 15 मीटर हो जाएगी। चौड़ीकरण से पूर्व हाईवे का टॉप साढ़े सात मीटर ही था। डबल लेन से मार्ग फोर लेन हो जाएगा, जिस पर जाम की गुंजाइश तकरीबन समाप्त हो जाएगी।

बिंदाल पुल पर लग रहा जाम
हाईवे पर ट्रैफिक बढऩे से कई बार कारगी के पास पुराने पुल पर जाम लग रहा है। कारगी चौक और आईएसबीटी की ओर से वाहन तेजी से आ रहे हैं, और इस पुल पर आकर पहिए जाम हो रहे हैं। पुराने पुल की चौड़ाई कम होने से कई बार लंबा जाम लग रहा है। इसकी के बगल में डबल लेन पुल निर्माणाधीन है, जिसके बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए पब्लिक को डेढ़ माह का इंतजार करना पड़ेगा।

प्रोजेक्ट पर एक नजर
5 किमी हाईवे का होना है विस्तारीकरण
29 करोड़ में होना है फोर लेन रोड का काम
4 नए पुल बनाए जाने हैं
45 मीटर लंबा पुल बन रहा बिंदाल नदी पर
10 मीटर का एक और 8 मीटर के दो पुल बनेंगे
30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा रोड चौड़ीकरण का काम

हरिद्वार बाईपास हाईवे का काम करीब 80 फीसदी से अधिक हो गया है। डेडलाइन से छह माह पूर्व 30 अप्रैल तक काम कंप्लीट करने का टारगेट है। रोड के विस्तारीकरण की जद में आ रहे पेड़ों के साथ बिजली की लाइनें लगभग शिफ्ट हो गई है। हाईवे के दोनों तरफ नाली निर्माण में दो माह का समय और लगेगा।
प्रवीन कुमार, एक्सईएन, पीडब्लयूडी एनएच खंड, डोईवाला
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive