मानसून के दौरान नालियों के चोक हो जाने की फजीहत से बचने के लिए इस बार नगर निगम ने पहले ही एक्सरसाइज शुरू कर दी है। बाकायदा शहर के 3 दर्जन बड़े नालों और नालियों को चिन्हित भी किया गया है जहां कूड़े के कारण जल भराव की समस्या होती है। जिससे नालियों के चोक होने के कारण बरसात का पानी व कचरा सड़कों पर पहुंच जाता है। जिससे पब्लिक को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके देखते नगर निगम ने नालियों में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। नगर निगम मोटे चालान के साथ एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।

देहरादून (ब्यूरो)। सिटी में इन दिनों शहर के तमाम बड़े नालों व छोटी नालियों की सफाई का काम शुरू हो चुका है। निगम अधिकारियों के अनुसार एक तिहाई बड़े नालों की सफाई का काम नगर निगम की टीम की ओर से किया जा चुका है। शहर में नगर निगम की अलग-अलग करीब 36 बड़े नाले हैंै। जो शहर के छोटी-छोटी नालियों से जुड़े हुए हैैं। छोटी नालियों के चोक होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी और कूड़ा पहुंच जाता है। जिससे सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है।

एक नजर
-मानसून से पहले नालियों व नालों की सफाई तेज।
- दून में 36 बड़े और 144 छोटी नालियां।
- नालियों में कूड़ा डालते मिले तो होगी कार्रवाई।
- नगर निगम की ओर से तैयार किए गए नाला गैंग।
- दो टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कर रही सफाई।
- डेयरी संचालकों पर रखी जाएगी नजर।

सिटी के ये बड़े नाले
कांठबंगला
चूना भट्टा
रिस्पना पुल विधानसभा
मोथरोवाला एसटीपी
भंडारी बाग
चन्द्रबनी
पुलिस लाइन
लाल पुल
भंडारी बाग
शांतिविहार
गोविन्दगढ़
टर्नर रोड
यमुना कॉलोनी
एमडीडीए नाला
डिफेन्स कॉलोनी
कांरगी चौक
सुभाषनगर
आईएसबीटी
बकारलवाला
ओएनजीसी
लाडपुर
अजबपुर
सालावाला
मन्नुगंज
नेहरूग्राम
बृजलोक कॉलोनी
सालावाला
नेशविला रोड
डांडीपुर तिलक रोड
शास्त्रीनगर
बंसत विहार
इंदिरा नगर कॉलोनी
जीएमएस रोड
शांति विहार
रिस्पना


शहर में 144 छोटी नालियां
शहर में बड़े नालों के अलावा गलियों व सड़कों से जुड़े करीब 144 छोटी नालियां है। जो कई-कई किलोमीटर दूर तक एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। बड़े नालों की सफाई के बाद नगर निगम की टीम शहर की सभी छोटी नालियों की सफाई पर फोकस करेगी।

मॉनसून से पहले जगह-जगह जल भराव की समस्या को देखते हुए होमवर्क शुरू कर दिया गया है। इसके लिए टीम तैयार की गई है। इसके अलावा नालियों की सफाई के लिए जेसीबी से लेकर सभी उपकरण की मदद ली जा रही है। जिससे छोटे व बड़े दोनों तरह की नालियों की सफाई हो सके।
सुनील उनियाल गामा, मेयर, नगर निगम

Posted By: Inextlive