पोस्टर, बैनर चस्पा करने वालों पर हो एक्शन
देहरादून (ब्यूरो) : अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए ये लोग शहीदों को भी नहीं बख्श रहे हैं। खुलेआम शहीदों का अपमान किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर एक्शन करने के बजाय नगर निगम सिर्फ डाकिए का काम कर रहा है। निगम कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस भेज कर खानापूर्ति कर रहा है। ऐसे लोगों पर निगम के द्वारा न कोई कार्रवाई हो रही है और न ही कोई जुर्माना लगाया जा रहा है। अगर ऐसा होता शहर इन पोस्टरों से पटा नहीं होता।
पोस्टरों लगाने वालों पर हो भारी जुर्माना
इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सोशल प्लेटफार्म पर कराए गए वेबीनार में दूनाइट््स ने बेवाकी से अपनी राय रखी। दूनाइट्स का कहना है कि दून अपनी सुंदरता के लिए फेमस है और इस तरह जगह-जगह पोस्टर और स्टीकर लगाकर गंदा करना सही नहीं हैं। इससे दूसरे राज्यों के लोगों के बीच हमारी गलत छवी जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेकर भारी जुर्माना वसूलना चाहिए।
नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पिछले कुछ दिनों से दून शहर में अवैध तरीके से जगह-जगह लगाए पोस्टर, बैनर, स्टीकर और दीवारों पर लिखे गए लेख को लेकर स्पेशल कैंपेन चलाया था। कैंपेन के दौरान जब हमारी टीम ने पूरे शहर का मुआयना किया तो पाया कि यह समस्या सिर्फ चाक-चौराहों तक ही सिमित नहीं है, बल्कि गली-मोहल्लें की दीवारेें भी पोस्टरों और बैनरों से भरी पड़ी हैं। इसी को लेकर थर्सडे को एक वेबिनार को आयोजन किया गाया, जिसमें दून के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वेबिनार में लोगों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर क्यों ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होती।
इन जगहों पर लगे हैं पोस्टर
- रायपुर रोड
-डीएवी कॉलेज रोड
-राजपुर रोड
- हरिद्वार रोड
-डीबीएस कॉलेज रोड
- पुलिस बैरिकेड्स
- पोल-खंभों
- पेड़ों पर
-फ्लाई ओवर
-चौराहों पर
वेबिनार में ये आए पब्लिक के रिएक्शंस
सिटी में जो भी चौराहा देखो वहां पोस्टर या स्टीकर लगा हुए नजर आता है। नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए और पोस्टर और स्टीकर लगाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
-अंकुश
-अनिल जोशी स्वच्छ दून और सूंदर दून, हमें इस नारे को फॉलो करना चाहिए और जितना हो सके शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में नगर निगम की हेल्प करनी चाहिए।
-हिमांशु पोस्टर और बैनर चुनाव या त्योहार के एक दो दिन तक ही ठीक हैं और राजनीतिक दलों को कोशिश करनी चाहिए कि चुनाव या त्योहार के खत्म होने के बाद इसे स्वयं ही निकाल लें।
-मुकुल हमारा राज्य अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। देश-विदेश के लोग यहां आते हैं। अगर जगह-जगह पोस्टर या स्टीकर लगे होंगे तो ऐसे में वो हमारे शहर की क्या इमेज लेकर जाएंगे।
-अंकित
dehradun@inext.co.in