मुफ्तखोरों पर एक्शन, पानी के 1000 कनेक्शन किए लीगल
- पेयजल निगम के नोटिस के बाद इलीगल कनेक्शन रेगुलर कराने दौड़े-दोड़े आ रहे मुफ्तखोर
- चंद्रबनी क्षेत्र में घर-घर जाकर किए गए सर्वे में सामने आए थे करीब 2000 इलीगल कनेक्शन
सर्वे में सामने आए थे इलीगल कनेक्शन
चंद्रबनी क्षेत्र को वल्र्ड बैंक के पायलट प्रोजेक्ट मेंहूवाला कलस्टर पेयजल योजना के तहत जोड़ा गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट का निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम कर रहा है। पहले यह इलाका जल संस्थान के पास था। पिछले दो साल से क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था पेयजल निगम देख रहा है। सर्वे के बाद चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए हैं। क्षेत्र में करीब दो हजार करे करीब पेयजल कनेक्शन लंबे समय से अवैध चलते पाए गए। इतनी बड़ी तादाद में इलीगल पेयजल कनेक्शन
पेयजल निगम योजना के तहत क्षेत्र में पानी के मीटर लगा रहा है। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में इलीगल कनेक्शन पकड़े गए। इसके बाद विभाग ने एक मौका देते हुए सभी अवैध कनेक्शनधारियों को क्षेत्र में कैंप लगाकर कनेक्शन रेगुलर करने को लेकर राहत दी। साथ ही चेताया कि जो कनेक्शन रेगुलाइज नहीं कराएगा उसका कनेक्शन काटने के साथ ही मुकदमा दर्ज होगा। भविष्य में उसे कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा। पेयजल निगम की चेतावनी के बाद कैंप में करीब 996 अवैध कनेक्शनधारियों ने निर्धारित शुल्क जमा कराकर कनेक्शन वैध करा लिए हैं। चंद्रबनी क्षेत्र में भी पानी के मीटर लगाए जाने हैं। क्षेत्र में सर्वे में करीब दो हजार कनेक्शन अवैध मिले। कनेक्शन रेगुलर कराने को कैंप लगाने के साथ नोटिस किए गए। अब तक कैंप के माध्मय से करीब एक हजार लोगों ने कनेक्शन रेगुलर करने के लिए आवेदन किए हैं। जो अभी कनेक्शन रेगुलर नहीं करेगा उन्हें भविष्य में कनेक्शन जारी नहीं किया जाएगा।
जीतमणी बेलवाल, सहायक अभियंता, वल्र्ड बैंक यूनिट, पेयजल निगम, देहरादून