ट्रेन में सफर के दौरान बिना टिकट सफर करने वाले पैसेंजर पर कार्रवाई करते हुए एक दिन में 186 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा। जिसके बाद रेलवे ने इनसे बिना टिकट यात्रा करने का जुर्माना भी वसूला। फिलहाल रेलवे ने यह चैकिंग अभियान दून पहुंचने व दून से जाने वाली केवल दो ट्रेनों में चलाया। लेकिन चैकिंग के दौरान मिले बिना टिकट पैसेंजर की संख्या को देखते हुए चैकिंग अभियान को तेज करने का निर्णय लिया हैं।

देरहादून ब्यूरो: रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक अजय नन्दन के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 15005 (गोरखपुर-देहरादून )व 15002 ( देहरादून-मुजफ्फरपुर) में चेकिंग की। इस दौरान बिना टिकट अनाधिकृत यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। चेकिंग टीम ने देहरादून से मुरादाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 15005 तथा गाड़ी संख्या 15002 के सभी कोचों में जाकर चेक किया।

7 टिकट चैकिंग स्टाफ की लगी ड्यूटी
रेलवे की ओर से चले इस विशेष चेकिंग अभियान में सहायक मण्डल वाणिच्य प्रबंधक के नेतृत्व में 07 टिकट चैकिंग स्टाफ ने दोनो गाडिय़ों को चेक कर किया। चेकिंग के दौरान कुल 186 केस पकड़कर उनसे 98775 का रेल राजस्व अर्जित किया।

भीड़ से होती है महिलाओं व बुजुर्ग को परेशानी
मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के अनुसार अनाधिकृत यात्रियों की वजह से गाडिय़ों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। जिससे आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों जिनमें मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्ग व्यक्तियों को सबसे ज्यादा परेशानी कोच में चढऩे-उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में होती है तथा यात्रियों की सुरक्षा को भी इन अनाधिकृत यात्रियों से खतरा रहता है। जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया गया।

सुरक्षा के लिए चलेगा अभियान
मण्डल रेल वरिष्ठ मण्डल वाणिच्य प्रबंधक ( कोचिंग सुधीर सिंह के दिशा निर्देशन में यह अभियान निरंतर मण्डल में जगह जगह चलाया जा रहा है तथा आगे भी मण्डल के अन्य स्टेशनों पर अनाधिकृत यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जाता रहेगा। आरक्षित यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा के लिए ये अति आवश्यक है कि अनाधिकृत यात्रियों को ट्रेनों में चढऩे तथा भीड़ बढ़ाने से रोका जाए।

Posted By: Inextlive