नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई, दर्जनों वाहनों का चालान
-पटेलनगर में अव्यवस्थित रूप से खड़े किए थे वाहन, कई दिनों से आ रही थी कंप्लेन
देहरादून, 15 फरवरी (ब्यूरो)। अब वाहन स्वामियों को नो पार्किंग जोन में अपना वाहन करना महंगा पड़ेगा। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में थर्सडे को पटेलनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाया और एक साथ दर्जनों दोपहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर थाने में पहुंचाया। पुलिस की इस प्रक्रिया से स्थानीय लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। 50 वाहनों को उठायाजिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद पुलिस ने करीब 50 वाहनों को उठाया और थाने में रख दिया। वाहन मालिकों को ये भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्तिक एन्क्लेव में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई से न केवल ट्रैफिक के लिए बाधित मार्ग व्यवस्थित हो गया। बल्कि इस इलाके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी नो पार्किंग के बोर्ड व स्टिकर चस्पा कर दिए। पुलिस के अनुसार सबसे ज्यादा दिक्कत पटेलनगर थाना क्षेत्र के तहत महंत इन्द्रेश हास्पिटल के सामने स्वास्तिक एन्क्लेव कॉलोनी से ऊर्जा पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर बनी कॉलोनी में वाहन स्वामियों ने सडक़ पर अपने वाहन पार्क कर दिए थे। जिससे वहां के लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस का कहना है कि की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों पुलिस का आभार जता रहे हैं।
DEHRADUN@inext.com