रायपुर क्षेत्र के शेरपुर में प्रशासन की टीम ने भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुश्ता लगाकर करीब 5 बीघा जमीन को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है।

- डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई, भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून (ब्यूरो): भूमाफिया अवैध तरीके से प्लाटिंग करके बेचने की तैयारी में थे। इससे पहले प्रशासन को शिकायत मिली। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम सोनिका ने एसडीएम एवं तहसीलदार सदर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया।

बिना अनुमति किया जा रहा था समतलीकरण
तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक रायपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सिल्ला, चामासारी ने डीएम के निर्देश पर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत शेरागांव में बिना अनुमति समतलीकरण एवं ग्राम पंचायत के खसरा नं0 741, 735, 723, 738, 765 एवं 708 के लगभग 5 बीघा रकबे पर पुस्ते लगाकर अतिक्रमण कर प्लांटिंग की जा रही है। इसमें बलवंत राठी पुत्र अतर सिंह एवं सुमित शामिल होने बताए जा रहे हैं। शेरपुर में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा करने और बिना अनुमति के पहाड़ी कटान और भूमि को समतल करने के अरोप में बलवंत राठी और सुमित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट

Posted By: Inextlive