अवैध खनन : डंपर, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
देहरादून (ब्यूरो)। बड़े पैमाने पर अवैध खनन का एक मामला विकासनगर में बीती रात सामने आया, जब एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसडीएम के अपने मातहत कर्मचारियों और पुलिस टीम के साथ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की।
हेवी व्हीकल्स सीजएसडीएम विकासनगर विनोद सुमन के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने विकासनगर क्षेत्र में बीती रात कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि छापे पड़ने से पहले ही खनन में लगे लोग भाग गये, 4 हेवी व्हीकल्स टीम के हाथ लग गये। इनमें एक 10 टायर डंपर, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं। चारों व्हीकल्स को सीज कर दिया गया है। इन छापों के दौरान कई जगहों पर स्टोर की गई रेत-बजरी जब्त की गई और बड़ी संख्या में औजार भी जब्त किये गये। इन सभी मामलों में पकड़े गये लोगों का चालान कर जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस भी कर रही कार्रवाई
इस बीच विभिन्न थानों की पुलिस भी अवैध खनन के खिलाफ कई बार छिटपुट कार्रवाई कर रही है। वेडनसडे को थाना राजपुर और थाना पटेलनगर की पुलिस टीम ने इस तरह की कार्रवाई में दो व्हीकल्स को सीज किया था। थाना राजपुर पुलिस ने काठबंगला में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करके एक पिकअप वाहन को सीज कर दिया। पिछले महीने भी राजपुर पुलिस ने काठबंगला क्षेत्र में अवैध रूप से रेत-बजरी ट्रांसपोर्टेशन में लगे तीन पिकअप व्हीकल सीज कर दिये थे। उधर डोईवाला पुलिस भी लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थाना पटेलनगर पुलिस ने बिना रवन्ना बजरी ले रही बिना नंबर वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को बंजारावाला में पकड़कर सीज किया। टै्रक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर क्लेमेंट टाउन निवासी मुंतजिर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
dehradun@inext.co.in