ध्यान गुफा में सात दिनों तक साधना करेंगे आचार्य बालकृष्ण
- पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण केदारनाथ में शिव साधना में लीन
RUDRAPRAYAG: पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण इन दिनों केदारनाथ में शिव साधना में लीन हैं। वह आगामी दो अक्टूबर से सात दिनों तक केदारनाथ की पहाड़ी पर स्थित गुफा में ध्यान साधना भी करेंगे। ध्यान गुफा की कराई बुकिंगआचार्य बालकृष्ण थर्सडे से केदारपुरी में डेरा डाले हुए हैं और सुबह-शाम ज्योतिर्लिग की पूजा कर रहे हैं। साथ ही वह केदारपुरी की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ भी ले रहे हैं। सैटरडे सुबह उन्होंने बाबा के दर्शनों के बाद केदारनाथ की पहाड़ी पर स्थित गुफा में पहुंचकर कुछ देर केदारपुरी के सौंदर्य को निहारा। साथ ही केदारपुरी में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे हो रहे पुनर्निर्माण कार्यो को भी देखा। आचार्य ने आगामी दो अक्टूबर से सात दिनों के लिए ध्यान गुफा की बुकिंग भी करवाई है। नवरात्र के सात दिनों तक वे गुफा में ध्यान लगाएंगे। इस दौरान वह उपवास पर रहेंगे। केदारपुरी में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहन बुटोला ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण के ध्यान की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।