CHAMOLI: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऋषिगंगा में हुई आपदा के बाद त्रिवेंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यो की तुलना केदारनाथ आपदा के दौरान कांग्रेस की ओर से किए गए कार्यो से करना जल्दबाजी होगी। कहा कि रैणी गांव के ऊपर झील बनी है, जिससे पूरे क्षेत्र में कभी भी बड़ी आपदा आ सकती है। कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ऋषिगंगा-2 और ऋषिगंगा-3 जल विद्युत परियोजना का प्रस्ताव आया था, लेकिन उनकी सरकार ने इसकी स्वीकृति नहीं दी। यदि हमारी सरकार ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो आपदा और भयंकर होती। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल उठाए। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, केदारनाथ विधायक मनोज रावत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन व रैणी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

Posted By: Inextlive