आम आदमी पार्टी ने मनाई होली, बांटी मिठाई
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की जबरदस्त जीत का जश्न रंग-गुलाल खेलकर और मिष्ठान वितरित कर मनाया। ट्यूजडे को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के साथ आप की बढ़त बनते ही लैंसडाउन चौक पर एकत्रित हुए और जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली में आप की लगातार तीसरी बड़ी जीत दिल्ली में हुई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का चुनाव दिल्ली की आम जनता के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजी-रोटी व रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों पर लड़ा गया। जिसे जनता ने स्वीकारा है। आप के प्रदेश इकाई में भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आम जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार पर दबाव बनाएगी। इस दौरान उमा सिसौदिया, विशाल चौधरी, सुधीर पंत, विपिन खन्ना, अशोक सेमवाल, बलविंदर सैनी, गुरनैन सिंह, वीरेंद्र पोखरियाल, सोमेश बुड़ाकोटी, दिनेश पेटवाल मौजूद रहे।