सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्यूजडे को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में हायर एजुकेशन के तहत लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें समाजशास्त्र अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल रहे। इस अवसर पर सीएम ने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ इंस्टीट्यूट में 50 हजार की धनराशि प्रदान किए जाने के लिए पोर्टल का शुभांरभ भी किया।

देहरादून (्ब्यूरो) सीएम ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अस्टिंट प्रोफेसर को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके पास हमारे युवाओं का भविष्य निर्माण करने की अहम जिम्मेदारी है। कहा, इन नए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर का ये पहला पड़ाव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी इस चुनौती को साकार रूप देकर राज्य सरकार के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे। कहा, नए चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर अपने कार्य स्थल पर इनोवेटिव का यूज करेंगे। समाज की कुरीतियों के खिलाफ अवेयरनेस कैंपेन चलाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में मॉडर्न तकनीक का प्रयोग व रोजगारपरक शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी देंगे।

20 मॉडल कॉलेजों की होगी स्थापना
सीएम ने कहा कि स्टेट के सरकारी महाविद्यालयों व विवि में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण, तकनीक के विस्तार के सभी क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं। 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। जबकि, मेधावी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा रही है। रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए शोधार्थियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गौरव योजना के तहत राज्य के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में अध्ययनरत छात्रों को बैंकिंग व वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण के साथ 5 हजार छात्रों के प्लेसमेंट का भी लक्ष्य रखा गया है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive