दून में 97 हजार युवाओं को रोजगार की तलाश
साल-दर-साल बढ़ रही बेरोजगारों की फेहरिस्त, हर साल 10 से 30 हजार तक रजिस्ट्रेशन
देहरादून, 11 अगस्त (ब्यूरो)।
आज दुनियाभर में इंटरनेशनल यूथ डे मनाया जा रहा है। यूथ की निगाहें अपने करियर को लेकर सरकारों पर टिकी हुई हैं। लेकिन, उनके सपने कब पूरे होंगे, यह तो गवर्नमेंट पर ही तय करेगा। लेकिन, ये सच है कि हर साल बढ़ती आबादी के बीच बेरोजगारों की भी फेहरिस्त बढ़ती जा रही हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी दून के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में वर्तमान में 97765 बेरोजगारों ने रोजगार की आस में अपना रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर हकीकत ये है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से पिछले चार सालों में निजी संस्थानों में रोजगार के लिए रोजगार मेले का आयेाजन किया। जिसमें 263 कंपनियों के प्रतिभाग किया और 1592 बेरोजगारों को ही रोजगार मिल पाया। हालांकि, इस रोजगार में गवर्नमेंट जॉब्स शामिल नहीं हैं।
-कुल बेरेाजगारों के रजिस्ट्रेशन---97765
-पुरुष बेरोजगारों की संख्या--13722
-महिला बेरोजगारों की संख्या--12075
-ग्रमीण बेरोजगारों की संख्या--30449
-शहरी बेरोजगारों की संख्या--66920
-अन्य बेरोजगारों की संख्या--390 वर्षवार दून में हुए रजिस्ट्रेशन
वर्ष---रजिस्ट्रेशन---एक्टिव रजिस्ट्रेशन
2019-20---14728--80238
2020-21---24375--92006
2021-22---30327--91506
2022-23---10962--97204 ::रोजगार मेलों का आयोजन:::
वर्ष---रोजगार मेले---पार्टिसिपेंट्स---सिलेक्टेड
2018-19---7--1492--426
2019-20---5--4163--772
2020-21---5--1848--105
2021-22---2--1226---227
2022-23--6---5924--1111
वर्षवार करियर काउंसिलिंग::
वर्ष---कैंपस में--इंस्टीट्यूशंस में--लाभार्थियों की संख्या
2018-19--157---11---4339
2019-20--108---44---5694
2020-21--39---14---1979
2021-22--141---44---7758
2022-23--73---38---6127
दून सेवायोजन के आंकड़े गवाही देने के लिए काफी हैं कि चार वर्ष पहले यानि वर्ष 2019-20 में जहां 80238 बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब चार वर्षों में ये संख्या बढ़कर 97204 तक पहुंच गई है। इन चार वर्षों के दौरान वर्ष 2021-2023 में 30327 बेरोजगारों ने दून सेवायोजन कार्यालय में रोजगार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। सभी को उम्मीद थी कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोजगार के लिए कॉल आएगा। कई अभी भी इस इंतजार में हैं। हालांकि, विभाग की ओर से कई रोजगार मेलों के आयोजन किए गए। कई अभी भी पाइप लाइन में हैं। बॉक्स
::क्या कहते हैं दून के युवा::: यकीनन आज यूथ डे है। सभी लोग इस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन, हर युवा अपने कॅरियर को लेकर अलर्ट है। सरकारों की ओर निगाहें टिकी हुई हैं। इस पर विचार किया जाना चाहिए।
-यश वर्मा
आबादी के साथ युवाओं की लिस्ट भी लंबी हो रही है। रोजगार पाने के लिए हर दिन युवाओं के सामने चैलेंजेज ज्यादा आ रहे हैं। लेकिन, राज्य से लेकर केंद्र सरकार को पॉलिसी निर्धारण करना चाहिए।
-पियूष नेगी
हर बार सरकारें युवाओं पर बात करती हैं। लेकिन, देश और प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं सिमटती जा रही हैं। इस पर सरकारों को नए सिरे से काम करने की आवश्यकता है। जिसका लाभ युवाओं को मिल सके।
-रोहन सैनी
-आयुषी रावत बेरोजगारी एक समस्या बनकर उभर रही है। सरकारों को इस पर सीरियस नए सिरे से सोचना पड़ेगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। वे बेरोजगार बनकर न रह जाएं। इसके लिए टेक्नोलॉजी का भी यूज किया जाना चाहिए।
-मनीष त्रिपाठी
dehradun@inext.co.in