उत्तराखंड में आए दिन छोटे-बड़े रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र सचिवालय के आंकड़ों पर गौर करें तो मानसून सीजन यानि 15 जून से लेकर अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिनमें अब तक 91 लोगों की जान चली गई है। ऐसे ही 245 लोग घायल हो गए। जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 6 ऐसे लोग शामिल हैं जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है।

देहरादून(ब्यूरो) पिछले 15 जून से लेकर अब तक राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की बात करें तो सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा करने वालों की संख्या टिहरी, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में रही है। जहां 15-15 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद तीसरे नंबर पर नैनीताल रहा है। जहां दो दिन पहले ही हरियाणा से नैनीताल पहुंची बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। ऐसे ही चमोली जिला भी शामिल रहा। जहां इन चार महीनों में सड़क दुर्घटनाओं से 10 लोगों की जान चली गई।

केस 1
8 अक्टूबर को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि पिथौरागढ़ के धारचूला-गूंजी मोटर मार्ग पर वाहन में मलबा गिर गया। जिसमें 9 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ ने आखिर में 7 लोगों को शव निकाले।

केस-2
8 अक्टूबर को भी एसडीआरएफ को सूचना मिली कि हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने पर्यटकों की बस नैनीताल कालाढूंगी रोड पर नालनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 33 लोग सवार बताए गए। रेस्क्यू अभियान के बाद 7 लोगों के शव स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किए गए।

इन जिलों में ज्यादा एक्सीडेंट्स
-अल्मोड़ा
-बागेश्वर
-चमोली
-चंपावत
-देहरादून
-हरिद्वार
-पौड़ी
-पिथौरागढ़
-रुद्रप्रयाग
-टिहरी
-उत्तरकाशी
-नैतीताल

15 जून से अब तक सड़क दुर्घटनाएं
जिला--मृतक---घायल
अल्मोड़ा--4---11
बागेश्वर---3--0
चमोली---10--27
चंपावत---0--38
देहरादून---6--20
हरिद्वार---3--2
पौड़ी---8--31
पिथौरागढ़--15--4
रुद्रप्रयाग--2--7
टिहरी---15--38
उत्तरकाशी---15--32
नैनीताल---10--35
-------------
कुल---91--245--6


7 साल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे
वर्ष हादसे मृतक
2016 1591 962
2017 1603 942
2018 1468 1047
2019 1353 886
2020 1041 674
2021 1405 820


Posted By: Inextlive