देहरादून-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर रानीपोखरी के पास जाखन नदी पर निर्माणाधीन पुल का कार्य आखिरी स्टेज में है। पुल का करीब 85 परसेंट काम पूरा हो गया है। 25 जुलाई तक पुल को खोलने की तैयारी है। इसके लिए पुल निर्माण कार्य को दिन-रात काम किया जा रहा है। सीनियर अफसर लगातार पुल निर्माण पर नजर बनाए हुए हैं। प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग अयाज अहम पुल का दौरा कर चुके हैैं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पुल की प्रॉग्रेस रिपोर्ट तलब की।

देहरादून, ब्यूरो: - निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि देहरादून-ऋषिकेश को जोडऩे वाला रानीपोखरी पुल का निर्माण रिकार्ड समय में हो रहा है। खास बात यह है कि इस पुल का निर्माण महज 7 माह में पूरा हो रहा है। जबकि एक पुल के निर्माण में करीब 2 साल का समय लगता है।

स्लैब का काम पूरा
प्रमुख अभियंता ने बताया कि 280 मीटर लंबे स्पान वाले रानीपोखरी पुल का स्लैब वर्क पूरा हो गया है। पैराफिट का काम चल रहा है। पुल के एप्रोच रोड का काम प्रगति पर है। बरसात से थोड़ा काम प्रभावित हो रहा है, लेकिन कोशिश की जा रही है पुल कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर इस माह के आखिरी तक आवाजाही के लिए जनता को समर्पित किया जाए।

ये की गई है तैयारियां
विभागाध्यक्ष अयाज अहम ने बताया कि जाखन नदी में फिलहाल बाढ़ की कोई सूचना नहीं है। लेकिन फिर भी विभाग ने पुल के पूरे होने तक मौके पर वैकल्पिक इंतजाम किए हैं, ताकि आवाजाही प्रभावित न हो, पुल पर 24 घंटे जेसीबी और कार्मिक तैनात कर दिए गए हैं। बाढ़ आने पर जरूरत से ज्यादा ह्यूम पाइप रखे गए हैं, जिसकी मदद से पानी की निकासी करके वाहनों को आर-पार किया जाएगा। नदी में सीमेंट के कट्टे भी पैच भरकर रखे गए हैं। किसी भी प्रकार से बरसात में आवाजाही को रुकने नहीं दिया जाएगा।

पिछले सात 27 अगस्त को बह गया था पुल
जाखन पुल पिछले सात 27 अगस्त को बाढ़ के दौरान टूटकर बह गया था। तब मुख्यमंत्री ने पुल को बरसात से पूर्व बनाकर तैयार करने की घोषणा की थी। बरसात शुरू हो गई है लेकिन पुल का निर्माण अभी चल रहा है। इस हाईवे पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। यदि बाढ़ आई तो हजारों लोगों को रोजाना मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द से जल्द पुल को आवाजाही के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive