36 रुपये वापस पाने को गंवाए 80 हजार
देहरादून (ब्यूरो)। साइबर ठगी का यह मामला देहरादून शहर का है। पीड़ित टर्नर रोड निवासी अनिल कुमार ने क्लेमेनटाउन थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उन्होंने 23 नवंबर को आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक करवाया था। टिकट बुक करवाने पर उनके खाते से 3365 की जगह 3401 रुपये कट गए। इस पर उन्होंने आइआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। उन्हें बताया गया कि रुपये पेटीएम से निकले हैं, इसलिए वहीं संपर्क करें। इसके बाद उन्होंने गूगल से पेटीएम का टोल फ्री नंबर ढूंढा और फोन किया। इस पर अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एनी डेस्क रिमोर्ट एप डाउनलोड करवाया, जिस पर एक पिन नंबर जनरेट हुआ। ठग ने पिन नंबर पता करते हुए कार्ड संबंधी जानकारी ली और खाते से 80 हजार रुपये उड़ा दिए।
ॉसाइबर ठगी के एक अन्य मामले में चुक्खूवाला मोहल्ला निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह फूलों का बिजनेस करते हैं। नवंबर माह में उन्हें वाट्सएप पर एक व्यक्ति का फोन आया कि वह बेंगलुरु से बोल रहा है और वह फूलों की सप्लाई करता है। उसने फूलों के सस्ते के रेट भी बताए। झांसे में आकर सुरेश ने 21 नवंबर को फूलों का आर्डर कर दिया और एडवांस में 50 हजार रुपये भी दे दिए। रुपये मिलने के बाद शातिर ने अपना फोन बंद कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
dehradun@inext.co.in