वेडनसडे को भी दून सहित राज्य के मैदानी क्षेत्र जबरदस्त गर्मी से तपते रहे हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। पहाड़ों में हुई बारिश के बाद दून में टेंपरेचर में मामूली कमी दर्ज की गई। ट्यूजडे को दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था वेडनसडे को 39।6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर में कुछ और बढ़ोत्तरी हुई। 20।6 डिग्री सेल्सियस के साथ वेडनसडे को इस मौसम को सबसे ज्यादा मिनिमम टेंपरेचर दर्ज किया गया।

देहरादून (ब्यूरो)। मौसम विभाग ने थर्सडे को राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में थर्सडे को कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हवाओं की रफ्तार आमतौर पर 60 से 70 किमी प्रति घंटा और कहीं-कहीं 80 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहने, कहीं-कहीं गर्जन के साथ अंधड़ आने और 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई गई है।

टेंपरेचर में मामूली कमी संभव
हल्की बारिश और तेज हवाओं के बीच दून में मैक्सिमम टेंपरेचर में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है, हालांकि मिनिमम टेंपरेचर में कुछ खास बदलाव न आने की संभावना है। वेडनसडे को मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर दून में नॉर्मल से ज्यादा दर्ज किया गया। मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 6 डिग्री और मिनिमम नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया।

सभी जिलों में असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि थर्सडे को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राज्य के सभी पर्वतीय और मैदानी जिलों पर असर पड़ेगा। इस दौरान कच्चे मकान और पेड़ गिरने के साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में आंधी के दौरान लोगों को पक्के और सुरक्षित घरों के अंदर रहने और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है। आंधी और गर्जन के साथ ओले गिरने का सिलसिला फ्राइडे को भी जारी रह सकता है। हालांकि फ्राइडे को इसका असर कुछ कम रहेगा। बारिश और अंधड़ की तेजी को देखते हुए थर्सडे के लिए ऑरेंज और फ्राइडे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों में हुई बारिश
वेडनसडे को मैदानी क्षेत्र फिर से प्रचंड गर्मी की चपेट में रहे, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। ऊंची पहाडिय़ों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी भी हुई।

Posted By: Inextlive