ईद का लेकर दून से कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। पर्व के दौरान किसी तरह शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए दून में अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर के लिए इंचार्ज ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा क्लेमेंटटाउन ईदगाह और बिंदाल ईदगाह में नमाज के दौरान ज्यादा संख्या में लोगों के जमा होने की संभावना को देखते ही दोनों ईदगाह के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में आम नागरिकों के साथ बैठकें करके ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मांगी है।

देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार ईद के पर्व को देखते हुए देहरादून नगर और देहात क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। सभी थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स की मीटिंग आयोजित की गयी है और सभी से पर्व को आपसी सद्भाव व सौहार्द से मनाने की अपील की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से देहरादून को 2 सुपर जोन, 8 जोन, 21 सेक्टर और 46 सब सेक्टर में बांटा गया है। जोन के इचार्ज सीओ स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सेक्टर में इंस्टपेक्टर और सब सेक्टर में सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है। सभी इंचार्ज, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज, हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने के लिए कहा गया है।

ईदगाह के आसपाट रूट डायवर्ट
सुबह के समय ईदगाहों में काफी संख्या में नमाजियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ईदगाहों के आसपास रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य रूप से क्लेमेंटटाउन ईदगाह और बिंदाल ईदगाह में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना रहती है। इसलिए इन दोनों ईदगाहों के आसपास सुबह 7 बजे से नमाज खत्म होने के बाद तक रूट डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में इस क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को रूट देखकर घर से निकलने की सलाह दी गई है।

यहां लगाये जाएंगे बैरिया
- क्लॉक टावर चौक।
- बिन्दाल चौक
- किशननगर चौक
- बल्लूपुर चौक
- कौलागढ़ चौक
- टर्नर रोड
- सुभाषनगर तिराहा
- चन्द्रबनी चौक

बिंदाल ईदगाह डायवर्ट
- क्लॉक टावर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
- दर्शनलाल चौक से क्लॉक टावर होते हुए कैंट और बल्लूपूर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। ये वाहन राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लूपूर की ओर जा सकेंगे।
- किशननगर चौक से सिटी की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कैंट, कौलागढ होते हुए दिलाराम, बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
- बल्लूपुर पर बैरियर लगाकर बल्लूपुर से शहर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

क्लेमेंटटाउन ईदगाह डायवर्ट
-सहारनपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को चन्द्रमणि मोड से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जायेगा। वहां से ट्रैफिक जीएमएस रोड, शिमला बाईपास की ओर से आईएसबीटी की तरफ संचालित किया जायेगा।
- आईएसबीटी से सहारनपुर, दिल्ली रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को टर्नर रोड से थाना क्लेमेंटटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर से दिल्ली, सहारनपुर की ओर भेजा जायेगा।
- सभी प्रकार के हैवी व्हीकल्स सेल टैक्स चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिये जाएंगे। इस तरह रिस्पना से जाने वाले ट्रक को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।
- डायवर्ट प्वाइंट पर यातायात डायवर्ट ईद प्रारंभ होने से समाप्ति तक किया जायेगा। ईद समाप्ति पर ट्रैफिक का संचालन सामान्य कर दिया जायेगा।

Posted By: Inextlive