Dehradun News: लद्दाख के थोइस से अरुणाचल के तवांग तक 7 हजार किमी की यात्रा
देहरादून, (ब्यूरो): राज्यपाल ले.जन। गुरमीत सिंह (रिटा.) ने मंगलवार को शौर्य स्थल चीड़बाग दून में 'वायुवीर विजेता कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 'शौर्य स्थल युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इंडियन एयरफोर्स-उत्तराखंड वॉर मेमोरियल संयुक्त कार रैली, जो थोइस (दियाचेन) से शुरू हुई और लेह, श्रीनगर व जम्मू से गुजरते हुए 14 अक्टूबर 2024 को देहरादून पहुंची।
रैली 7 हजार किमी की यात्रा करेगी
बताया गया कि रैली लद्दाख के थोइस से अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक 7000 किमी की यात्रा करेगी, जो वायुसेना के गौरवशाली इतिहास का प्रचार करेगी। रैली के जरिए युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में रैली में सीनियर आईएएफ अधिकारी ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री, एवरेस्ट शिखर पर चढऩे वाली लेफ्टिनेंट कर्नल अश्विनी पवार, पर्वतारोही मेजर स्वाति और तीस अन्य प्रतिभागी समूह शामिल है।
कई सीनियर अफसर मौजूद
रैली को रवाना करने के दौरान राज्यपाल ने कहा कि 7 हजार किमी की कार रैली करना अपने आप में एक दृढ़ निश्चय को संबोधित करता है। कहा, हमारी भारतीय वायुसेना वीरता, साहस, शौर्य एवं उच्चतम तकनीक, आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। राज्यपाल ने कहा कि हमारे वायु योद्धा किस प्रकार से हर चुनौती का सामना करते हुए राष्ट्र की रक्षा में तत्पर रहते हैं। ये पूरे राष्ट्र व हर युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायी है। कहा, ये 7 हजार किमी कार रैली करना यह हम सभी को प्रेरित करता है। इस मौके पर पूर्व सीएम डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक, रैली के मेंटर तरुण विजय, सेना, नौसेना और वायु सेना के सीनियर अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व रैली के प्रतिभागियों का यूकॉस्ट सिटी झाझरा में स्टूडेंट्स व साइंटिस्ट ने उत्साह के साथ स्वागत किया। समारोह का नेतृत्व डायरेक्टर जनरल डॉ। दुर्गेश पंत ने किया। अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और उत्तराखंड के छात्रों ने रैली के प्रतिभागियों को फूलों के गुलदस्ते भेंट किए और प्रतिभागियों को साइंस सिटी में सम्मानित किया गया। आईएमए का भी किया विजिट
दून में रैली ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का भी दौरा किया। इसके अलावा दून विश्वविद्यालय में छात्रों से मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों की प्रेरक कहानियां साझा कीं। पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने बताया कि यह कार रैली सात हजार किमी की यात्रा करेगी। 17 पड़ावों और समस्त हिमालयी क्षेत्र से गुजरते हुए चीन-तिब्बत बार्डर के नजदीक तवांग में पूर्ण होगी।
dehradun@inext.co.in