अतिक्रणकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम
कुआंवाला एरिया में 10 अतिक्रमणकारी चिन्हित, 6 एकड़ पर कब्जा
देहरादून, 27 जुलाई (ब्यूरो)।नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों को निगम ने 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। निगम की टीम ने कुआंवाला क्षेत्र में अतिक्रमण वाली सरकारी जमीनों का चिन्हीकरण कर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। निगम ने जमीनों को कब्जामुक्त कराने के लिए ज्वॉइंट टीम गठित की हैैं, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, सहायक नगर आयुक्त व फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी शामिल हैैं। वर्जन -:
अतिक्रमणकारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसके लिए टीम चिन्हीकरण में जुटी है। जहां भी नगर निगम की जमीनें हैं उसे कब्जामुक्त कराकर पजेशन में लिया जाएगा।
मनुज गोयल, नगर आयुक्त
5 डेरियों पर 50-50 हजार का जुर्माना
नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना ने सिटी में संचालित अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सेवक राम रोड स्थित चल रही 3 डेयरी संचालकों व डीएल रोड स्थित 2 डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इन डेयरियों से निकलने वाले गोबर को नालियों में डाले जाने पर डेयरी मालिकों से 50-50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने के आरोप में कई डेयरी संचालकों को मुकदमा करने की चेतावनी दी। इस दौरान नगर निगम की टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना, सेनेटरी इंस्पेक्टर भूपेंद्र पंवार व सुपरवाइजर मोहित शामिल थे।