प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वामित्व योजना के तहत आजकल ड्रोन सर्वे चल रहा है। देहरादून जिले के सभी 600 गांवों को योजना से जोड़ा जा चुका है लेकिन 45 गांवों में दोबारा ड्रोन फ्लाइंग वर्क किया जा रहा है। इन गांवों के मैप में गड़बड़ी आ गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

देहरादून, ब्यूरो:
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास खेतों के आवश्यक दस्तावेज बहुत कम लोगों के पास है। कई बार कागजों कमी से लोगों को बैंकों से लोन लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन पीएम स्वामित्व योजना में ऐसे लोगों के खेतों की ड्रोन कैमरे की मदद से मैपिंग करने का काम किया जा रहा है, इसके बनने के बाद लोग आसानी से अभिलेख के रूप में यह मैप दिखाकर लोन ले सकेंगे।

एडीएम ने ली रिव्यू मीटिंग
अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि अभी तक जिले के करीब 400 गांवों में स्वामित्व योजना के मैप वितरित किए गए हैं। शेष 200 गांवों में मैपिंग डिस्ट्रीब्यूशन का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान एडीएम मिश्रा ने बरसात के सीजन में सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए। आपदा में क्षतिग्रस्त की जानकारी सभी कंट्रोल में देंगे। उन्होंने कहा कि बरसात में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिले के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और पटवारी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive