थ्री लेन टनल का काम 60 परसेंट पूरा
-दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर डाटकाली में निर्माणाधीन है राज्य की पहली थ्री लेन टनल
-मार्च 2023 तक डेट ऑफ कंपलीशन से करीब 9 माह पहले बनकर तैयार हो जाएगी टनल
340 मीटर लंबी, 13 मीटर चौड़ी टनल
एक्सप्रेस-वे को डाटकाली में निर्माणाधीन थ्री लेन टनल आधा उत्तराखंड और आधा उत्तर प्रदेश की सीमा में है। टनल की लंबाई 340 मीटर है। टनल की चौड़ाई चौड़ाई 13 मीटर है, जबकि ऊंचाई 7 मीटर के लगभग है। टनल के कर्व का हिस्सा कट गया है, जिसकी ऊंचाई तीन मीटर है। आर-पार होने के बाद सुरंग के अंदर मशीनें आने-जाने लगी है, जिससे कार्य में और तेजी आ गई है।
भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही टनल निर्माण
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बन रही थ्री लेन टनल का निर्माणाधीन टनल का निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। कंपनी के सीएमडी रणवीर सिंह पंवार ने बताया कि टनल का काम करीब 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बाकी कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेट ऑफ एग्रीमेंट के हिसाब से टनल कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसंबर 2023 है, लेकिन मार्च 2023 तक टनल कार्य को पूरा कर देगी।
टनल की खोदाई पूरी होने के बाद कर्व का काम पूरा हो गया है। अब टनल में कंक्रीटिंग का कार्य शुरू किया गया है। टनल निर्माण कपंनी भारत कंस्ट्रक्शन के सीएमडी रणवीर पंवार का कहना है कि टनल में लेश मात्र भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह राज्य की पहली थ्री लेन टनल है, इसे आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह अभी तक उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक टनल बना चुके हैं। 6 किमी। एलीवेटेड रोड
एक्सप्रेस-वे पर बन रही 12 एलिवेटेड रोड का भी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है। 6 किमी। एलिवेटेड निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी राम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ मिलकर कर रही है। टनल के साथ ही 2 किमी। एलिवेटेड रोड निर्माण का काम भी भारत कंस्ट्रक्शन के पास है।
एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन टनल का काम सबसे तेज गति से चल रहा है। कार्य की गुणवत्ता पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे निर्माण को डेट ऑफ कंप्लीशन से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।
पंकज कुमार मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, देहरादून
रणवीर सिंह पंवार, सीएमडी, भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी
dehradun@inext.co.in