5 एयरलाइंस कंपनियां दे रहीं 27 सेवाएं
-समर शेड्यूल जारी होने के बाद रोजाना 4500 से 5000 हजार पैसेंजर्स की आवाजाही
-22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के बाद यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
कोरोनाकाल में सुन पड़ गए दून एयरपोर्ट से न केवल फ्लाइट्स की आवाजाही में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बल्कि, अब तो एयरपोर्ट से साढ़े चार हजार से पांच हजार तक रोजाना पैसेंजर्स की आवाजाही हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को देखते हुए यह संख्या रोजाना 12 हजार तक पहुंच सकती है। इधर, इस बार दून से गोवा शहर भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। जबकि, जम्मू व कोलकाता में हवाई सेवा की दोबारा शुरुआत हो चुकी है।
बढ़ेगी फ्लाइट व यात्रियों की संख्या
करीब एक सप्ताह पहले ही दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी हुआ है। इसके तहत पांच एयरलाइंस कंपनियों की वर्तमान में 12 शहरों से एयर कनेक्टिविटी शुरू हुई है। इन शहरों से हवाई सेवा जोडऩे के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सबसे ज्यादा 17 हवाई सेवाएं हैं। जबकि, अलाइंस एयर की पांच, आकाश एयर व विस्तारा की दो-दो और गो-फस्र्ट की फिलहाल एक सेवा चल रही है। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक इंडिगो व विस्तारा को फिर से पत्र लिखा गया है। इन कंपनियों से कहा गया है कि वे अपनी हवाई सेवाएं बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए दून एयरपोर्ट प्रशासन तैयार। उनके पास जगह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्तमान में संचालित रोजाना की 27 हवाई सेवाओं में इजाफा हो सकता है।
एयरपोर्ट से ये जुड़े शहर
-दिल्ली
-अहमदबाद
-प्रयागराज
-हैदराबाद
-पुणे
-जयपुर
-कोलकाता
-लखनऊ
-बंगलौर
-मुंबई
-गोवा
-जम्मू
-समर शेड्यूल के मुताबिक इस बार कोलकाता, जम्मू और गोवा के लिए हवाई सेवा शुरू
-इंडिगो एयरलाइंस की कोलकत्ता के लिए हवाई सेवा 26 मार्च से शुरू हुई।-गोवा के लिए 23 मई से हवाई सेवा होगी शुरू।-कोलकता के लिए वीक में 4 दिन, गोवा के लिए वीक में 3 दिन हवाई सेवा चलेगी।-एलायंस एयर की जम्मू के लिए हवाई सेवा 28 मार्च से शुरू हुई
-सुबह सात बजे से रात तक करीब 13 घंटे दून एयरपोर्ट पर चलती रहती हैं हवाई सेवाएं।-हर घंटे में बनी रहती है करीब 6-7 फ्लाइट्स की आवाजाही
इंडिगो
-कुल फ्लाइट--17
-दिल्ली--4
-अहमदाबाद--1
-प्रयागराज--2
-हैदराबाद--2
-पुणे--1
-जयपुर--2
-कोलकाता--1
-लखनऊ--1
-बैंगलोर--1
-मुंबई--1
-गोवा--1 आकाशा एयर
कुल फ्लाइट--2
बैंगलोर---1
हैदराबाद--1 अलाइंस एयर
कुल फ्लाइट्स--5
दिल्ली--2
प्रयागराज--1
लखनऊ--1
जम्मू--1
विस्तारा
कुल फ्लाइट्स---2
दिल्ली--1
मुंबई--1
कुल फ्लाइट्स--1
मुंबई---1 ------------
फिलहाल, एयरपोर्ट से 27 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं। इसके अलावा अभी एयरलाइंस कंपनियों को सेवाएं बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि इस बार यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों व फ्लाइट्स की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा।-प्रभाकर मिश्रा, डायरेक्टर, दून एयरपोर्ट।