राजपुर रोड स्थित रिलायंस शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती के पर्दाफाश के लिए पुलिस के पसीने छूट गए हैं। सैटरडे को एसएसपी दून ने कई घंटों की मैराथन बैठक ली। लेकिन पुलिस को इस डकैती की घटना के बाद पता चला है कि आरोपियों ने इसके लिए कई महीने रैकी की और घटना के 4-5 दिन पहले आरोपी हरिद्वार में ठहरे।

-घटना को लेकर एसएसपी ने ली अधिकारियों की मैराथन बैठक
-एसपी, सीओ, एसटीएफ की टीम के साथ कई अधिकारी रहे मौजूद

देहरादून, 11 नवम्बर (ब्यूरो)। जहां से उन्होंने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज करते सभी सीओ को क्लोज टास्किंग देकर अलग-अलग स्थानों के लिए टीमें रवाना करने का दावा किया है। ये भी दावा किया जा रहा है कि जल्द ही डकैती की वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

-सभी सीओ को क्लोज टास्किंग देकर अलग-अलग स्थानों को टीमें की रवाना
-डकैती के आरोपियों ने कई महीनों तक की थी रैकी, जांच में मिली है जानकारी

दून पुलिस की टीम लातूर के लिए रवाना
पुलिस ने अपनी पड़ताल में मध्य प्रदेश के कटनी व महाराष्ट्र के लातूर की एक जैसी घटनाओं की भी जानकारी ली है। जिसके बाद पुलिस को इनपुट्स मिले हैं कि इन घटनाओं में फरार आरोपियों का हुलिया दून की वारदात जैसा है। पुलिस को शक है कि इस आधार पर अपराधी एक ही गैंग को हो सकते हैं। बताया गया है कि बिहार पुलिस द्वारा बिहार जेल में निरूद्ध घटना के मास्टर माइंड सुबोध को प्रोडक्शन वांरट पर सैटरडे को लातूर लाया गया। इस बारे में दून पुलिस महाराष्ट्र पुलिस पीसीआर के माध्यम से जानकारी लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दून पुलिस की टीम भी लातूर के लिए रवाना कर दी गई है।

शोरूम में माल सप्लाई करने वाली कंपनी भी जांच दायरे मेें
माना जा रहा है कि घटना से 2 दिन पहले शोरूम में माल सप्लाई करने वाली कंपनी भी पुलिस जांच के दायरे में आ गई है। एसएसपी दून की मौजूदगी में हुई बैठक में इस प्रकार कई इनपुट्स पुलिस को मिले हैं।
आज दिनांक: 11-11-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ राजपुर रोड पर रिलायंस शोरूम में हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारियो को क्लोज टास्किंग दी गयी। उक्त बैठक में एसटीएफ की टीम को भी शामिल किया गया तथा बैठक के दौरान घटना के सम्बन्ध में अब तक सामने आये सभी पहलुओं की समीक्षा की गयी। अब तक की जांच में उक्त घटना से तीन-चार दिन पूर्व पांच लोगों का हरिद्वार में आकर रूकना पाया गया है, साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी में दिनांक: 05-04-23 को तथा महाराष्ट्र के लातूर में 13-08-23 को इसी मोडस आपरेन्डी से लूट की घटनाओं का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें अभियुक्त मौके से फरार हो गये थे। उक्त घटनाओं में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पटना जेल में बंद घटना में शामिल गैंग के मुखिया सुबोध को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लातूर लाया जा रहा है।

महाराष्ट्र पुलिस पीसीआर के माध्यम से ले सकती है जानकारी

कटनी तथा लातूर में हुई घटनाओं में फरार संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये राजपुर रोड पर घटित घटना में सम्मिलित अभियुक्तों के हुलिये से मिलते जुलते पाये गये हैं, जिससे उक्त घटनाओं का राजपुर रोड में हुई घटना से सम्बन्ध होने की सम्भावना के दृष्टिगत अलग-अलग टीेमें गठित कर उक्त घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु सम्बन्धित स्थानों को रवाना की गई हैं। घटना के सम्बन्ध में जनपद देहरादून व अन्य प्रान्तों से पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं, साथ ही घटना में शामिल गैंग का अब तक की जानकारी में पश्चिम बंगाल, बिहार तथा नेपाल तक नेटवर्क फैला होना प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी हेतु अलग-अलग टास्किंग के साथ पुलिस टीमों को उक्त स्थानों के लिये रवाना किया गया है। रिलायंस शोरूम में हुई घटना के पैटर्न व महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्तों द्वारा घटना से पूर्व कई महिनों तक शोरूम की रैकी करने के उपरान्त घटना को अंजाम दिया गया तथा 07 नवम्बर को रिलायंस स्टोर में काफी मात्रा में माल आने के सम्बन्ध में भी सम्भवत: उन्हें जानकारी थी। इस सम्बन्ध में रिलायंस स्टारे में माल सप्लाई करने वाली कम्पनी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा रिलायंस के शोरूमों में ही लूट की अधिक घटनाएं होने के सम्बन्ध में हर एंगल से जांच करते हुए प्रत्येक सदिंग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive