408 जरूरतमंदों को मार्च तक मिल जाएगा अपना आशियाना
- ईडब्ल्यूएस योजना के तहत मात्र 3.50 लाख रुपये में तैयार हो रहे आवास
- धौलास में ईडब्ल्यूएस के 240 और एमआईजी के तहत बनाए जा रहे 168 आवास
देहरादून, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए शहर के धौलास में ईडब्ल्यूएस योजना के तहत 240 आवास और एमआईजी के लिए 168 आवासों का निर्माण कर रहा है। इसके लिए एमडीडीए ने आवासों के निर्माण की गति तेज कर दी है। बता दें कि ईडब्ल्यूएस के दो प्रोजेक्ट पूरे कर लिए गए हैं। इनसे 480 लोगों को पिछले साल आवास आवंटित कर दिए गए हैं।
धौलास के लिए 850 आवेदन
धौलास में ईडब्ल्यूएस योजना के तहत निर्मित हो रहे 240 आवासों के लिए एमडीडीए को हजारों आवेदन मिले। इनमें से 850 आवेदनों को योजना के लिए सही पाया गया। शहरी विकास विभाग ने परीक्षण के बाद पात्र 240 लोगों की सूची को एमडीडीए को भेजे दी है। जबकि 90 लोगों को वैटिंग लिस्ट में रखा गया है। आवासों का आवंटन लाट्री के माध्यम से किया जाएगा।
एमआईजी के लिए बन रहे 168 आवास
एमडीडीए धौलास में ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एमआईजी योजना के तहत 168 आवास निर्मित किए जा रहे हैं। करीब 90 वर्ग गज पर बने ये आवास 8 से 10 लाख रुपये तक में मिलेंगे। ये आवास 2 बीएचके के हैं। इस योजना पर करीब 70 करोड़ खर्च होंगे।
एमडीडीए पीएमएवाई ईडब्ल्यूएस योजना के तहत ट्रांसपोर्टनगर, आमवाला तरला और धौलास में 240 आवासों के 3 प्रोजेक्टों का निर्माण कर रहा है। इसमें से ट्रांसपोर्ट नगर और आमवाला तरला के 480 आवास ईडब्ल्यूएस योजना के तहत लाभार्थियों को आवंटित कर दिए गए हैं, जबकि धौलास में 240 आवासों का तेजी के साथ निर्माण किया जा रहा है। महज 3.50 लाख में अपना घर
एमडीडीए की ओर से पीएमएवाई के तहत निर्मित किए जा रहे एक आवास की कीमत 6 लाख रुपये है, लेकिन लाभार्थी को 3.50 लाख रुपये देने हैं। बाकी 2.50 लाख राज्य और केंद्र सरकार को वहन करना है। इसमें से 1.50 लाख केंद और 1 लाख रुपये राज्य सरकार देगी। ये ढाई लाख लिए लाभार्थी को बतौर सब्सिडी के तौर देय होगी। ये आवासीय फ्लैट 30 वर्ग गज पर निर्मित हैं।
ये है पात्रता की शर्तें
पीएमएवाई योजना के तहत लाभार्थी के परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित पुत्र-पुत्रियां शामिल होंगे। पहली वरीयता उसे दी जाएगी जिसका देश में कहीं भी अपना पक्का आवास नहीं है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लाभार्थी सभी योजनाओं में सहायता ले सकता है। एमआईजी श्रेणी का लाभार्थी ऋण आधारित योजना से सहायता प्राप्त कर सकता है। एमआईजी श्रेणी में आय अर्जित करने वाले वयस्क सदस्य को, जिसकी स्वयं की आय हो योजना का लाभ ले सकता है।
ट्रांसपोर्टनगर- 240
आमवाला तरला-240
निर्माणाीधीन आवास
धौलास- 240
धौलास-168 ईडब्ल्यूएस योजना के तहत 480 आवास लाभार्थियों को पूर्व में आवंटित कर दिए गए हैं। जबकि धौलास में 240 आवासों का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। धौलास में ही चल रहे एमआईजी के 168 आवासों के निर्माण को भी अगले माह तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता, एमडीडीए
dehradun@inext.co.in