स्वच्छता रैकिंग में अव्वल आने के प्रयास में नगर आयुक्त ने सिटी में कूड़ा उठाने की व्यवस्था जानने के लिए खुद कॉमर्शियल और रेजीडेंशियल एरिया में वेस्ट मैनेजमेंट की पड़ताल की।

देहरादून (ब्यूरो) नगर आयुक्त ने हाथीबड़कला स्थित सेंटेरियो मॉल पहुंचे। यहां कूड़ा बिना सेग्रीगेशन के एक साथ रखा पाया गया, साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार कम्पोस्टिंग यूनिट भी नहीं पाई गई। मॉल का चालान करने के साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया। होटल मैरियट में भी मानकों के अनुसार वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं पाई गई। यहां पर भी सूखे और गीले कूड़े को एक साथ एकत्रित किया गया था। यहां कम्पोस्टिंग यूनिट बनी थी, लेकिन प्रयोग में नहीं थी। जिस पर होटल मैरियट का चालान करते हुये व्यवस्थायें सुधारने के सख्त निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने होटल हयात सेंट्रिक में पहुंचकर सूखे और गीले कूड़े की व्यवस्था देखी। यहां भी अनियमितताएं पाई गईं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive