मामूली विवाद में फायर करने वाले 4 गिरफ्तार
देहरादून (ब्यूरो) आरोप है कि युवकों ने कार से दीपक के ऊपर थूका। दीपक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कार से उतर कर हवाई फायर कर दीपक पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए अन्य युवक विवेक के साथ भी मारपीट की। उसके बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने पुलिस टीम के साथ आरोपियों का पीछा किया और बदरीनाथ हाईवे पर तीन धारा के समीप देर रात कार सवार चारों आरोपी को दबोचा लिया।
घूमने आए थे आरोपी
एसएसपी अजय ङ्क्षसह पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजस्थान और उत्तरप्रदेश के रहने वाले है वर्तमान में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र हैं। आरोपी शुक्रवार को ऋषिकेश घूमने आए थे। यहां पर स्थानीय युवक के साथ विवाद होने पर आरोपी हवाई फायर और मारपीट कर श्रीनगर की तरफ भागे। जहां कोतवाली ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम ने उन्हें बदरीनाथ हाईवे पर तीन धारा के समीप से आरोपी समरजीत तेवतिया निवासी शिवाजी नगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जिला हापुड़ उप्र, हिमांशु निवासी ग्राम तुमडैल गिरधरपुर थाना हापुड़ उप्र, दिलीप निवासी गतां मुंडावर थाना नारायणपुर जिला अलवर राजस्थान और रियांस निवासी कांता कथूरिया कॉलोनी थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि यहां से भागते वक्त चंद्रभागा पुल के पास एक कूड़ेदान में आरोपियों ने अवैध पिस्तौल और तीन ङ्क्षजदा कारतूस फेंक दिए थे, जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।dehradun@inext.co.in