आरटीई के तहत एडमिशन को लेेकर शिक्षा विभाग ने पहले से ही अपनी तैयारी कर ली थी। इसके तहत विभाग की साइट पर आरटीई में शामिल स्कूलों का विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत इच्छुक स्टूडेंट्स 25 परसेंट तक एडमिशन ले सकते हैं। इसके तहत 13 से लेकर 23 मई तक पैरेंट्स अपने बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन की रफ्तार काफी कम नजर आ रही है।

-दून जिले का भी यही हाल, आरटीई के लिए चयनित 680 स्कूल, 6165 सीटें, अब तक 2135 आवेदन मिले
-23 के बाद आरटीई में नहीं हो पाएंगे ऑनलाइन आवेदन, 1 जून को निकलेगी एडमिशन की लॉट्री

देहरादून, 20 मई (ब्यूरो)।

दून समेत राज्य में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत मिलने वाले एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। लेकिन, पूरे राज्य में 7 दिनों में केवल एक तिहाई ही आवेदन आ पाए हैं। जबकि, आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 मई निर्धारित की गई है। इसके बाद एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। उसके बाद शुरू हो जाएगी एडमिशन की प्रक्रिया। हालांकि, विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन के लिए केवल ऑनलाइन प्रक्रिया ही स्वीकार्य होगी, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

23 मई तक खुली रहेगी ऑनलाइन साइट
आरटीई के तहत किसी भी निजी स्कूल में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। जिसमें बच्चे व पैरेंट्स की डिटेल भी भरी जाती है। आवेदन के बाद लॉटरी सिस्टम के हिसाब से एप्लीकेंट्स एडमिशन ले सकते हंै। इस बावत शिक्षा विभाग ने पहले आरटीई के तहत रजिस्टर्ड स्कूलों में सीट के अनुसार वैकेंसी निकाली। लेकिन, आलम ये है कि प्रदेश के 3897 स्कूलों में से 33,414 सीट मौजूद हंै। जबकि, इसके एवज में अब तक केवल 14570 आवेदन ही विभाग को मिल पाए हैं। इसी प्रकार से दून में 680 स्कूल और 6165 सीटें बताई गई है। लेकिन, अब तक 2135 ही आवेदन आ पाए हैं। साफ है कि समय भी कम है और आवेदन में कम आए हैं। जानकारों के मुताबिक वजह जो भी रहे, लेकिन अब पैरेंट्स व स्टूडेंट्स आरटीई में इंट्रेस्ट कम ले रहे हैं।

1 जून को होगी लॉटरी जारी
आरटीई के तहत एक जून को निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी जारी होगी। इसके बाद 5 जून से 15 जून तक एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 से 20 जून तक सभी निजी स्कूल एडमिशन के बाद स्टूडेंटस की डिटेल्स पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कारणवश, जिन स्कूलों की ओर से आरटीई के तहत एडमिशन के नियमों का पालन नहीं किया जाता है, उनका विभाग जवाब तलब करेगा।

राज्य में स्कूल और सीटें
जिला - स्कूल - सीटें
दून - 680 - 6165
अल्मोड़ा - 221 - 1581
चमोली - 117 - 464
चम्पावत - 93 - 548
हरिद्वार - 741 - 8046
नैनीताल - 415 - 3029
पौड़ी गढ़वाल - 170 - 1138
पिथौरागढ़- 193 - 1462
रुद्रप्रयाग - 107 - 612
टिहरी गढ़वाल - 217 - 1349
उधमसिंंहनगर - 691 - 7439
उत्तरकाशी - 146- 939
------------------
कुल - 3897- 33414
------------------


लगातार स्कूलों को आरटीई की गंभीरता बनाए जाने की सलाह दी जा रही हैं। लेकिन, सीट के मुताबिक एप्लीकेशन भी पूरे नहीं आ पा रहे हैं। फिलहाल, पैरेंट्स के लिए अभी कुछ दिन का और समय है। उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। जिससे बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
-प्रदीप सिंह रावत, सीईओ, दून।

Posted By: Inextlive