आइएमए की मेनस्ट्रीम में पहुंचे 38 कैडेट्स
- आर्मी कैडेट कॉलेज से पासआउट हुए 38 कैडेट्स
- एसीसी में ऑर्गेनाइज किया गया 121वां कॉन्वोकेशन
एआई, रोबोटिक्स साइंस पर भी फोकस
एसीसी कमांडेंट ब्रिगेडियर समीर करोल ने कहा कि चरित्र, आत्म-अनुशासन, साहस, प्रेरणा, सकारात्मक ²ष्टिकोण और पेशेवर क्षमता एक सफल लीडर की पहचान है। उपाधि पाने वाले कैडेट की ङ्क्षजदगी का यह अहम पड़ाव है। देश की आन, बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी जल्द ही उनके हाथों में होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले कैडेट से उन्होंने कहा कि वे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखें। इससे पहले एसीसी के प्रधानाचार्य डा। नवीन कुमार ने प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि एसीसी में पढ़ाई के साथ नई तकनीक का भी समावेश किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स साइंस पर भी फोकस किया जा रहा है।
चीफ आफ आर्मी स्टाफ मेडल
गोल्ड- आकाश राणा
सिल्वर- सूर्य तिवारी
ब्रॉन्ज- अजीत शर्मा कमांडेंट सिल्वर मेडल
सर्विस ट्रेङ्क्षनग- मोहित कापड़ी
आट्र्स-आकाश राणा
साइंस- सूर्य तिवारी
कमांडेंट बैनर-नुब्रा कंपनी 10 जून को 374 युवा बनेंगे अफसर
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड 10 जून को होगी। जिसमें 374 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी शामिल रहेंगे। सेना प्रमुख मनोज पांडे परेड की सलामी लेने के लिए दून पहुंचेंगे। इससे पूर्व आकदमी में 8 जून को कमांडेट परेड व आवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानी 9 जून को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले व लाइट एंड साउड शो आयोजित किया जाएगा।