36 दिन, 15550 ग्रीन कार्ड, ध्वस्त हुआ रिकॉर्ड
- चारधाम यात्रा के लिए हर दिन 431 से ज्यादा बन रहे हैं ग्रीन कार्ड देहरादून (ब्यूरो): इस वर्ष बीते 35 दिनों में 15550 ग्रीन कार्ड अब तक बन चुके हैं। यही नहीं इस सीजन परिवहन विभाग को उम्मीद है कि इस वर्ष वाहनों की आवाजाही कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। अंदाजा लगाया जा सकता है कि वल्र्डफेम चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में किस कदर उत्साह बना हुआ है। वर्ष 2019 में बना था रिकॉर्ड
परिवहन विभागों के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2019 मेंं सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड बनने का रिकॉर्ड बना था। उस वर्ष पूरे यात्रा सीजन में नवम्बर माह तक कुल 15059 ग्रीन कार्ड बने थे। जबकि, इस बार यह रिकॉर्ड पीछे छूट गया है। आरटीओ के अनुसार चारधाम यात्रा के लिए 3 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद से लगातार सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहन स्वामी लगातार पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि अब तक कुल 15 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड बन चुके हैं। रोजाना एवरेज 455 ग्रीन कार्ड बन रहे
ग्रीन कार्ड की बात करें तो उत्तराखंड राज्य के वाहनों के बने ग्रीन कार्ड की संख्या 8 हजार पहुंच गई है। जबकि, अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड की संख्या 7 हजार से ज्यादा पहुंची है। इस बार तो इसका पूरा रिकॉर्ड भी मेनटेन किया जा रहा है। बताया गया है कि मेनटेन रिकॉर्ड के मुताबिक एन एवरेज आरटीओ ऑफिस से रोजाना 445 ग्रीन कार्ड बन रहे हैं। पैसेंजर की सुविधा में रखी जा रही नजर-यात्रा के दौरान कॉमर्शियल वाहनों को जारी किए जा रहे ग्रीन कार्ड-ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड के लिए ऑनलाइन व्यवस्था -इस बार चालकों के हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था ये रही प्रक्रिया-कुल बने ग्रीन कार्ड-15550-बसों के ग्रीन कार्ड-3896-मैक्सी, ट्रैक्सी व अन्य वाहनों के-11654 यहां इतने बने ग्रीन कार्ड-ऋषिकेश-4576-देहरादून-3294 -हरिद्वार-3667-अन्य जिलों-4448प्वाइटर्स-जारी हुए --15550 ग्रीन कार्ड-जारी किए गए--13020 ट्रिप कार्ड-चार चैकपोस्ट पर--537 वाहनों के चालान।-यात्रा मार्ग पर 5 इंटरसेप्टर टीम से--1011 चालान।-15 बाइक स्क्वाइड टीम की भी यात्रा रूट्स पर नजर।लगातार टीम कर रही चैकिंग
आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि यात्रा में जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों की निगरानी के लिए टेंपरेरी चैकपोस्ट बनाए गए हैं। ये भद्रकाली, तपोवन (ब्रहमपुरी), कुठालगेट, डामटा में हंै। इन चैकपोस्टों से मोटरयान अधिनियम के तहत 537 वाहनों के चालान किये गये हैं। जबकि, यात्रा मार्गों पर 5 इंटरसेप्टर दलों की तैनाती है। जिनके जरिए 1011 वाहनों के चालान किये गये हैं। यात्रा पर जाने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड व ट्रीप कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं, लगातार वाहनों की चैकिंग के साथ ड्राइवर के स्वास्थ्य की भी जांच जारी है। स्वास्थ्य संबधी शिकायत होने पर उपचार के बाद भी ही यात्रा पर जाने की मंजूरी दी जा रही है। अरविन्द पाण्डेय, एआरटीओ, ऋषिकेश. dehradun@inext.co.in