रविवार को भाऊवाला के सुंदरवन के पास 35 झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं। आग से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन झुग्गियों में रखा सामान ठेलियां आदि जलकर खाक हो गया। आग में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी दून पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने सकुशल रेस्क्यू कर सबको सुरक्षित बचाया। मौके पर त्वरित कार्यवाही कर झोपडिय़ों से पुलिस ने रसोई गैस सिङ्क्षलडरों को हटाकर बड़ी घटना को टाल दिया।

देहरादून (ब्यूरो) आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। लेकिन पहले अचानक से एक झोपड़ी में लगी आग ने बाकी झुग्गियों को भी चपेट में लेकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। पुलिस, फायर ब्रिगेड स्थानीय ग्रामीणों की मदद से त्वरित कार्यवाही कर पाया आग पर पूरी तरह से काबू पाया। झोपडिय़ां जलने से मैदान समतल हो गया। घरों का सामान खाक होने से 35 परिवार बेघर हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से काबू
झाझरा वन क्षेत्र अंतर्गत भाऊवाला क्षेत्र के सुंदरवन के पास झुग्गी झोपडिय़ों में अचानक से आग लगने की सूचना सबसे पहले सेलाकुई थाने की पुलिस को मिली। बडी दुर्घटना घटित होने से बचाने के लिए तत्काल थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार सिपाही मुकेश पुरी, मुकेश भटट, सुधीर, उपेंद्र भंडारी, निकुल, संजीत, संदीप रावत आदि तत्काल मौके पर पहुंचे। सीओ प्रेमनगर रीना राठौर भी मौके पर आईं। फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलने पर झाझरा रेंजर दीक्षा भट्ट भी मय टीम के मौके पर आईं।

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपडिय़ां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकला गया। मौके पर झोपडिय़ों से सिङ्क्षलडरों को बाहर निकालकर बड़ा हादसा होने से बचाया गया। मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर आग से लगभग करीब 35 झोपडिय़ां घरेलू सामान के साथ जलकर राख हो गयी। अग्निशमन अधिकारी आग से हुई क्षति का आंकलन कर रहे हैं। पुलिस आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच कर रही है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive