प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण में 2917 पदों पर जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी जबकि द्वितीय चरण में 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। विभागीय अधिकारियों को जुलाई तक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दे दिये हैं।

देहरादून (ब्यूरो) विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। डॉ। रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय में दाखिल रिट याचिका व अन्य विभागीय निर्णयों के दृष्टिगत बेसिक शिक्षकों के कुल रिक्त 3368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिये गए हैं। बताया कि प्रथम चरण के तहत प्राथमिक शिक्षकों के 2917 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जनपदवार विज्ञप्ति जारी करने को कहा गया है।

451 पदों पर दूसरे चरण में भर्ती
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिकाओं के चलते प्राथमिक शिक्षकों के अवशेष 451 पदों पर न्यायालय के निर्णय के उपरांत दूसरे चरण में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न कर चयनित शिक्षकों को जुलाई तक नियुक्ति प्रदान करने को विभागीय अधिकारियों को कहा गया है, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो और पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive