स्वास्थ्य मंत्री डा धन ङ्क्षसह रावत ने कहा कि राज्य के हॉस्पिटलों में लंबे समय से खाली चल रहे एएनएम के 330 पदों पर आउटसोर्स से भर्ती की जाएगी। कहा चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों को भी आउटसोर्स से ही भरा जाएगा। ब्लाक लेवल पर आर्थिक रूप से कमजोर पेशेंट् की हेल्प व हॉस्पिटल में बेहतर संचालन को रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा। वहीं जिला लेवल पर गठित जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर पब्लिक पार्टिसिपेशन सुनिश्चित किया जाएगा।
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 02 Aug 2023 12:11 PM (IST)
-राज्य के मेडिकल यूनिट्स में आउटसोर्स से भरे जाएंगे 2500 पद
देहरादून, 2 अगस्त (ब्यूरो)। ट्यूजडे को स्वास्थ्य मंत्री डा धन ङ्क्षसह रावत ने अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। कहा, प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम के 330 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इसमें ज्यादा वक्त लग सकता है। इसको देखते हुए एक तय समय के लिए इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। कहा, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्टेट में बड़े पैमाने पर अभियान संचालित किए जाएं। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही खुशियों की सवारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
सीएमओ को भी दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने सीभ सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इनकी नियमित निगरानी भी करें। ब्लाक लेवल पर गठित होने वाली रोगी कल्याण समिति व जिला स्वास्थ्य प्रबंध समिति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान बैठक में डीजी हेल्थ डा।विनीता शाह, डायरेक्टर स्वास्थ्य डा सुनीता टम्टा, डायरेक्टर चिकित्सा शिक्षा डा आशुतोष सयाना व सीएमओ दून डा संजय जैन आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in
Posted By: Inextlive