Dehradun News: मानस का दर्शन करने आ रहे 302 टूरिस्ट
देहरादून,(ब्यूरो): प्राचीन ग्रंथों में मानसखंड के नाम से चर्चित उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के दर्शन के लिए पुणे से 302 यात्रियों की टोली आ रही है। बाकायदा, मानसखंड एक्सप्रेस पुणे से यात्रियों को लेकर रवाना हो चुकी है। फ्राइडे को सभी टूरिस्ट टनकपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचेंगे। इसके बाद कुमाऊं के तमाम टूरिस्ट स्थलों को देखने रवाना होंगे।
पहले 22 अप्रैल को शुरू हुई एक्सप्रेस
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड क्र(यूटीडीबीक्र)और आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) ने संयुक्त रूप से कुमाऊं क्षेत्र के अननोन स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड एक्सप्रेस के नाम से एक विशेष पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू किया है। जिसकी पहले यात्रा 22 अप्रैल को 280 पर्यटकों के साथ सफलतापूर्वक पूरी हुई थी। अब दूसरी यात्रा वेडनसडे को पुणे से शुरू हुई है। फ्राइडे को टनकपुर रेलवे स्टेशन में आने के बाद टूरिस्ट को टैक्सी के माध्यम से पूर्णागिरी मंदिर, हाटकालिका मंदिर, कसार देवी, कटारमल कैंचीधाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर, मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, चौकोरी, चंपावत टी-गार्डन, बालेश्वर मंदिर और मायावती आश्रम सहित कुमाऊं के तमाम टूरिस्ट स्थलों तक ले जाया जाएगा।
इन इलाकों तक पहुंचेंगे टूरिस्ट
-पूर्णागिरी मंदिर
-हाटकालिका मंदिर
-कसार देवी
-कटारमल कैंचीधाम
-चितई गोलू मंदिर
-जागेश्वर धाम
-शारदा घाट
-पाताल भुबनेश्वर मंदिर
-नानकमत्ता गुरुद्वारा
-भीमताल
-नैनीताल
-अल्मोड़ा
-चौकोरी
-चंपावत टी-गार्डन
-बालेश्वर मंदिर
-मायावती आश्रम
ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पहाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे। यात्रियों को ट्रेन के 3-एसी कोच में सफर कराया जा रहा है। ट्रेन में पैंट्री कार सहित प्रदेश के विभिन्न लोक त्योहारों के चित्र को दर्शाया गया है। इस दौरान यात्रियों को होटल और होमस्टे में ठहराया जाएगा और यात्री कार्यक्रम के अनुसार कई स्थानों पर भ्रमण करेंगे। 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज का खर्च हर व्यक्ति के हिसाब से 28,020 रुपये है।
ढ़ोल नगाड़े से होगा वेलकम
टूरिज्म सेक्रेटरी सचिन कुर्वे ने बताया कि टनकपुर रेलवे स्टेशन में आने के बाद यात्रियों का बकायदा ढ़ोल और नगाड़े के साथ स्वागत कर उनके तिलक लगाया जाएगा। बताया, पहली यात्रा के सफलतापूर्ण संचालन से दूसरी मानसखंड यात्रा कराई गई है। बताया, उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड ने देशभर में ऐसी पहली पहल की है। जिसमें टूरिस्ट ट्रेन के जरिए अननॉल टूरिस्ट प्लसेज का विजिट करें। इससे न केवल यात्रियों को उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। बल्कि, उत्तराखंड के ये टूरिस्ट प्लसेज भी लोकप्रिय हो सकेंगे। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी रोजगार से जुडऩे के अवसर प्राप्त हो जाएंगे।