छात्र संघ चुनाव को लेकर अब कॉलेज कैंपस छात्र राजनीति के अखाड़े बनते जा रहे हैं. खासकर राज्य के सबसे बड़ी कॉलेज डीएवी में तो इसकी झलकियां भी देखने को मिलीं.


देहरादून, (ब्यूरो): छात्र संघ चुनाव को लेकर अब कॉलेज कैंपस छात्र राजनीति के अखाड़े बनते जा रहे हैं। खासकर राज्य के सबसे बड़ी कॉलेज डीएवी में तो इसकी झलकियां भी देखने को मिलीं। वहीं, पुलिस ने भी इस पर छात्र संघ चुनाव से पहले कमर कस ली है। इसी क्रम में पुलिस ने छात्र संघ चुनावों में शांति भंग को देखते हुए मारपीट में लिप्त रहे 28 छात्र नेताओं के खिलाफ बाउंड ऑन के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक बाउंड ऑन की कार्रवाई का मतलब है कि ऐसे छात्र नेता अपना व्यवहार व बर्ताव अच्छा रखें।छात्र संघ चुनाव में बाधा की आशंका
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर डालनवाला कोतवाली पुलिस की ओर से कई छात्र संगठनों से जुड़े 28 सदस्यों, जिनके खिलाफ पूर्व में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट के केस दर्ज हैं। छात्रसंघ चुनाव के दौरान इनकी ओर से चुनाव प्रक्रिया को बाधा डालने या फिर शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की संभावना है, को देखते हुए इनके खिलाफ बाउंड ऑन की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि अन्य संभावित की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। जिनसे चुनाव के दौरान शांति भंग की संभावना बन रही है।

इन पर की गई कार्रवाईएबीवीपी के छात्रदेवेंद्र सिंह दानू निवासी सुमनपुरी, ऋतिक नौटियाल निवासी अपर राजीव नगर, अर्पित गोस्वामी निवासी मानसिंघवाला , अमित प्रधान निवासी डीएल रोड व गौतम राणा निवासी मंदाकिनी विहार।एनएसयूआई के छात्रविनीत प्रसाद भट्ट निवासी नथुवावाला, संगीत प्रसाद जोशी निवासी मेहूंवाला माफी, हिमांशु रावत निवासी व्योमप्रस्थ जीएमएस रोड, रविकांत निवासी डीएल रोड करनपुर, बकुल निवासी सरस्वती विहार रायपुर, मेहुल निवासी सुंदरवाला रायपुर, सक्षम निवासी संजय कालोनी रायपुर, श्रेष्ठ पुंडीर निवासी ननूरखेड़ा, तुषार वेद निवासी खटीक मोहल्ला, डालनवाला, अभिषेक निवासी खटीक मोहल्ला, डालनवाला, सौरभ पोखरियाल निवासी करनपुर, सौरभ सेमवाल निवासी रायपुर, मानिक निवासी गुर्जरों वाली रायपुरआर्यन ग्रुप के छात्रगौरव तोमर निवासी करनपुर, आकाश गौड़ निवासी आराधना गार्डन जीएमएस रोड, आकाश तोमर निवासी इंदिरा कालोनी शहर कोतवाली, सौरव यादव निवासी शास्त्री नगर खाला, वसंत विहार, महेंद्र उर्फ माही निवासी नेहरूग्राम नेहरू कालोनी, सोनू बिष्ट निवासी हाथी बड़कला, राकेश नेगी निवासी विकासनगर, कार्तिक निवासी प्रेमनगरयूवीएस के छात्रबिट्टू वर्मा पुत्र श्री कुंदन सिंह निवासी ग्राम सिलामू चकरातादिवाकर ग्रुप के छात्रपुलकित निवासी ऋषि नगर, देहरादून।ये तो छात्र राजनीति खत्म करना हुआ


पुलिस की ये कार्रवाई स्टूडेंट को नजरबंद करना जैसा ही कहा जाएगा। साफ है कि ये छात्र राजनीति खत्म करना जैसा है। पुलिस क्रिमिनल्स को तो पकड़ नहीं पा रही है। बदले में सरकार छात्रों पर मनमानी कर रही है। ये सरासर गलत है।-विकास नेगी, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई।ये सरासर की तानाशाही है। छात्र नेता कोई भूमाफिया नहीं है, जो पुलिस उनको बाउंड ऑन कर रही है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार अपने पद का दुरुपयोग कर रही है। जबकि, पुलिस क्रिमिनल्स को तो नहीं पकड़ पा रही है।-सुमित भुल्लर, प्रदेश अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस।प्रशासन को किसी भी छात्र को बिना किसी वजह से चिन्हित करना उचित नहीं है। जिन छात्रों को चिन्हित किया गया है, वे महाविद्यालय के छात्र हैं। उपद्रव हमेशा बाहर से आने वाले लोगों मचाते हैं। ऐसे में पुलिस को एक बार फिर से ऐसी कार्रवाई करने से पहले विचार करना चाहिए।-सागर तोमर, एबीवीपीबिना किसी कारण के किसी भी छात्रनेता या स्टूडेंट्स को कटघरे में खड़ा करना या फिर उन के खिलाफ कार्रवाई करना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। इस कार्रवाई से ऐसा महसूस होता है कि पुलिस उपद्रवियों या फिर छात्रों में अंतर स्पष्ट नहीं कर पा रही है। -नागेंद्र बिष्ट, विभाग संगठन मंत्री, एबीवीपी।कॉलेज प्रशासन को जानकारी नहीं

पुलिस की ओर से छात्र नेताओं के खिलाफ बाउंड ऑन की कार्रवाई करने को लेकर कॉलेज प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। जब हमारी टीम ने कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बावत जानकारी ली, उन्होंने जानकारी होने से ही मना कर दिया और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।कार्रवाई के बाद एक्सक्यूज शुरूबताया जा रहा है कि जैसे ही छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस की ओर से बाउंड ऑन की कार्रवाई की गई। शाम होते ही कई छात्र नेता पुलिस के चक्कर काटने लगे। बाकायदा, कुछ छात्र नेता तो पुलिस को एक्सक्यूज तक करने लगे।dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive