यदि आप दून में अपना आशियाना तलाश रहे हैैं तो आपके लिए एमडीडीए लेकर आ रहा है बहुत ही सस्ते दरों पर आवास। खास बात यह है कि आवास के लिए आपको नहीं बल्कि एमडीडीए कैंप के जरिए खुद चलकर आपके दरवाजे पहुंचेगा। अलग-अलग क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवास बुक किए जाएंगे। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि रियायती दरों पर आवास बुक किए जाएंगे। महिलाओं और सीनियर सिटीजन को विशेष राहत दी जाएगी। प्राधिकरण के पास 244 आवास कंप्लीट हैं जिन्हें सेल आउट किया जा रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि आईएसबीटी हाउसिंग स्कीम में अलग-अलग श्रेणी के आवास उपलब्ध हैं। हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी) स्कीम के तहत 9 टावर हैं, जिसमें 320 आवास बनाए गए हैं। ये सभी आवास 3 बीएचके के हैं। इनका कारपेट एरिया 2200 स्क्वायर फीट है। इसमें 3 बेडरूम, एक डायनिंग, ड्राईंग, 3 ट्यालेट-बाथरूम के साथ बालकनी शामिल है। इस स्कीम में 175 के करीब आवास सेल आउट हो चुके, 145 आवास ब्रिकी के लिए है। इनकी कीमत 71.50 लाख तक है।

कैंप के जरिए बुक होंगे आवास
घर का सपना होगा साकार, प्राधिकरण आएगा आपके द्वार स्लोगन के साथ अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाएगा। कैंप का आयोजन 12 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। कैंप एमडीडीए एक्सप्रेस बिजनेस पार्क आईएसबीटी, सेलाकुई इंडिस्ट्रियल एरिया, लालतप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया, आईटी पार्क सहस्रधारा रोड, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में अलग-अलग डेट पर लगाए जाएंगे। कैंप में आवास बुक करने की फॉर्मालिटी की जा सकेगी।

एलआईजी के 64 आवास
आईएसबीटी हाउसिंग स्कीम में एमआईजी के लिए 35 आवास हैं, जो 2 बीएचके के तैयार हैं। 2 बीएचके के आवास 2000 स्क्वायर फुट एरिया में बने हैं। इनकी कीमत 49.50 लाख तक है। जबकि आमवाला तरला में नए बने एलआईजी के 64 आवास हैं। इनका कारपेट एरिया 1506 स्क्वायर फुट है। इनकी कीमत 22.90 लाख रखी गई है।

इन जगहों पर लगेंगे आवास बुकिंग कैंप
- एमडीडीए एक्सप्रेस बिजनेस पार्क आईएसबीटी
- इंडिस्ट्रियल एरिया सेलाकुई
- इंडस्ट्रियल एरिया लालतप्पड़
- आईटी पार्क सहस्रधारा रोड
- ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी सुभाषनगर

महिला, सीनियर सिटीजंस को छूट
प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि बिक्री के लिए तैयार आवासों को जीएसटी फ्री रखा गया है। महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 1 परसेंट की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन और एक मुश्त कीमत चुकाने पर 1-1 परसेंट छूट दी जाएगी। इस तरह एचआईजी स्कीम में 3 परसेंट तक छूट दी जा रही है। इस तरह एचआईजी स्कीम में करीब ढाई लाख रुपए तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। यदि आपको दून में अपना आशियाना चाहिए, तो इससे बड़ा मौका नहीं मिल सकता। जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर आवास बुक कराएं। प्राधिकरण नो लॉस नो प्रॉफिट में इन आवास को सेल कर रहा है।

आवास कीमत एरिया
थ्री बीएचके 71.50 लाख 2200 स्क्वायर फीट
टू बीएचके 49.50 लाख 2000 स्क्वायर फीट

आईएसबीटी में 3 और 2 बीएचके के आवास बिक्री के लिए तैयार है। लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण अलग-अलग क्षेत्रों में आवास बुकिंग कैंप लगा रहा है। प्राधिकरण के पास मार्केट रेट से बहुत ही कम कीमत पर हर वर्ग के लोगों के लिए आवास उपलब्ध है। जरूरतमंद इसका लाभ उठाएं।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive