जल संकट से जूझ रही 20 हजार आबादी
- निरंजनपुर क्षेत्र के एक दर्जन कॉलोनियों में पेयजल संकट गहराया, लोगों में भारी आक्रोश
देहरादून (ब्यूरो): बताया जा रहा कि क्षेत्र में 24 घंटे में महज 1 घंटे ही पानी की सप्लाई हो रही है। जो सप्लाई हो रही है वह भी लो प्रेशर के चलते संकट को और गहरा रहा है। लोगों का कहना है कि कभी तो आधा और पौन घंटे ही पानी आ रहा है। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है इसकी कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से लगतार शिकायत की जा रही है, इसके बावजूद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है। क्षेत्र के लोगों ने चेताया कि यदि जल्द पेयजल की समस्या दूर नहीं हुई, तो वह सड़क जाम कर आंदोलन शुरू कर देंगे।नई लाइन बिछाई पर प्यास नहीं बुझी
प्रीत विहार निवासी प्रीतपाल सिंह का कहना है कि सरकार दो साल पहले क्षेत्र में अमृत योजना में पानी की लाइन तो नई डाल दी, लेकिन पानी की सप्लाई ज्यों की त्यों है। नई लाइन डालने का क्षेत्र के लोगों का कोई फायदा नहीं मिला। पहले के मुकाबले पानी और कम हो गया। एक घंटा भी पानी पूरा नहीं आ रहा है। लो प्रेशर की समस्या अलग है। ऐसे में हम जाएं तो कहां जाएं। कोई सुनने वाला नहीं है। जब पानी उतना ही देना था तो नई लाइन बिछाई क्यों गई। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोग प्यासे रह रहे हैं, तो ऐसी योजना का करना क्या हैं।
लोगों का आरोप है कि पानी के संकट से जूझ रहे लोग जब जल संस्थान से पानी के टैंकर की मांग करते हैं, तो टैंकर से भी सप्लाई नहीं दी जा रही है। चिल्लाते-चिल्लाते जब हफ्ता 10 दिन हो जाता है तो एक बार टैंकर भेजा जाता है। इससे क्या प्यास बुझेगी। लोग पानी के प्राइवेट टैंकर मंगाने को मजबूर हैं। ये इलाके प्रभावित
-इंदिरा गांधी मार्ग
-प्रीति विहार
-निरंजनपुर
-कश्मीरी कॉलोनी
-दशमेशपुरी
-ब्रहमपुरी
-अशोक एनक्लेव
-चमनपुरी क्या कहती है पब्लिक
इंदिरा गांधी मार्ग के आस-पास प्रीति विहार समेत कई कॉलोनियों लंबे समय से पानी से जूझ रही है। शिकायत के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
प्रीतपाल सिंह बसरा, सोशल एक्टिविस्ट
पानी का काम सुबह से लेकर शाम तक होता है। पर्याप्त पानी न मिलने से घर का सारा काम अस्त-व्यस्त रहता है। कई बार सुबह चाय बनाने तक के लिए पानी नहीं रहता है। हमें सरकार मुफ्त में पानी नहीं पिला रही, हम भी पानी का बिल भर रहे हैं।
कुलवीर कौर
एसी विष्णु हम भी इसी शहर के नागरिक है। जितना अधिकार नेता और अफसरों को उतना हमें भी है। सवाल यह है कि नेता और अफसरों के घरों में कैसे पूरा पानी पहुंच रहा है। वह तो कभी पानी के लिए नहीं चिल्लाते। आम आदमी को ही क्यों हर चीज से जूझना पड़ता है।
पवन कुमार निरंजनपुर और ब्राह्मणवाला में नया ट््यूबवेल बोर किया जा रहा है। कुछ इलाकों में नई पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है। ट््यूबवेल बोरिंग का काम पेयजल निगम कर रहा है। ट्यूबवेल बन जाने के बाद क्षेत्र की पेयजल समस्या खत्म हो जाएगी। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
केसी पैन्यूली, एक्सईएन, पित्थूवाला
dehradun@inext.co.in